प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड में फ़रार चल रही माफिया अशरफ़ की पत्नी जैनब को यूपी एसटीएफ समेत पुलिस की कई टीमें देश के कोने कोने में तलाश रही हैं। लेकिन वह उनकी आँखों में धूल झोंकते हुए प्रयागराज आई और इलाहाबाद हाईकोर्ट में अपना फोटो खिंचवाकर चली भी गई। कड़ी सुरक्षा के बावजूद जैनब ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जित दाखिल करने के लिए अपना पूरा हलफनामा भी तैयार करवाया। उसने इस हलफनामे को तैयार करवाने के लिए जरूरी औपचारिकता के तहत हाई कोर्ट के आइडेंटी सेंटर में खुद आकर बकायदा अपनी तस्वीर भी खिंचवाई और पुलिस के खुफिया तंत्र को इसकी भनक तक न लगी।यह खुलासा 16 अगस्त को इलाहाबाद हाई कोर्ट के शासकीय अधिवक्ता कार्यालय में दी गई जैनब फातिमा की अग्रिम जमानत याचिका की कॉपी से। प्रयागराज के सुलेम सराय में 24 फरवरी को दिनदहाड़े अधिवक्ता उमेशपाल और उसके दो गनर की हत्या के बाद से ही पुलिस अतीक अहमद के परिवार के लोगों पर शिकंजा कस रही है।
सोमवार, 28 अगस्त 2023
एसटीएफ़ खोजती रह गयी, माफिया की पत्नी जैनब हाईकोर्ट में फोटो खिंचवाकर निकल गई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments