Breaking

सोमवार, 28 अगस्त 2023

प्रयागराज / ट्रेन में सफर कर रही युवती ने दिया बेटे को जन्म, किलकारी गूंजने पर बंटी मिठाइयां

 प्रयागराज के शहर संघमित्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रही एक युवती को प्रसव पीड़ा उठने पर उसे छिवकी स्टेशन पर उतार कर आरपीएफ के जवानों ने मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई। कुछ देर बाद उसने सकुशल बेटे को जन्म दिया किलकारी गुंजने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। बिहार के बेगूसराय जिला तेहगंज थाना के गौरा गांव निवासी पुष्पा देवी पत्नी राजीव कुमार बेंगलुरु से दानापुर जाने के लिए संघमित्रा एक्सप्रेस के एसी कोच में बैठे थे मानिकपुर स्टेशन पार करते समय अचानक पुष्पा देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी। कोच अटेंडेंट को जब इसकी जानकारी दी गई तो उसने अधिकारियों को बताया। छिवकी स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर आरपीएफ के उपनिरीक्षक अतुल कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार पांडेय, महिला कांस्टेबल सुमन यादव ने उन्हें प्लेटफार्म पर उतार कर मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई। एंबुलेंस को बुलाकर डिलीवरी कराई गई। महिला ने पुत्र को जन्म दिया। बाद में उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाका में भर्ती कराया गया। उनके साथ यात्रा कर रहे. उनके भाई अजीत कुमार ने मिठाई वितरण कर खुशी का इजहार किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments