Breaking

सोमवार, 28 अगस्त 2023

जिलाधिकारी खीरी को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावितों को रक्षाबंधन पूर्व राहत किट दिए जाने की मांग की

भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावितों को रक्षाबंधन से पूर्व राहत किट दिए जाने की मांग की

लखीमपुर। भाई बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन से पूर्व भारतीय किसान संघ ने जिलाधिकारी खीरी को पत्र लिखकर बाढ़ प्रभावितों को राहत किट दिए जाने की मांग की है। उक्त जानकारी भा.कि.सं. जिलाध्यक्ष एड रमेश चंद्र मिश्रा ने दी। भाकिसं ने पत्र में जिलाधिकारी को लिखा कि - श्रीमान जिलाधिकारी ! जनपद लखीमपुर खीरी के  जो गांव बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं उन गांव के लिए शासन द्वारा बढ़ राहत सामग्री का वितरण किया जाना है शासन द्वारा प्रत्येक बाढ़ ग्रस्त व्यक्ति के लिए बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई है ऐसा मेरी जानकारी में आया है किंतु निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा अभी तक बढ़ रहा सामग्री का वितरण नहीं किया गया है यह अत्यंत खेद का विषय है रक्षाबंधन का त्यौहार आ चुका है यदि इस त्योहार से पहले बाढ़ राहत सामग्री का वितरण सुनिश्चित कराया जा सके तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र की जनता का भी रक्षाबंधन का त्यौहार पर बाढ़ राहत किट उपहार स्वरूप प्राप्त हो जाएगी और गरीब जनता का त्योहार भी ठीक प्रकार से संपन्न हो जाएगा। भाकिसं ने निवेदन किया कि रक्षाबंधन त्योहार से पूर्व बाढ़ राहत किट का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करने की कृपा करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments