प्रयागराज से पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज व सपा विधायक पूजा पाल के भाजपा में जानें की अफवाहों पर विराम लग गया है। सपा विधायक पूजा पाल ने ट्वीट कर भाजपा में जानें की बात को अफवाह बताया वहीं पूर्व मंत्री व कौशांबी से सपा विधायक इंद्रजीत सरोज बोले, "मैं भाजपा में नहीं जा रहा हूं, उसमें जाने की खबर पूरी तरह से अफवाह है। मैं सपने में भी भाजपा नहीं जा सकता।" उन्होंने कहा, "अखिलेश यादव के साथ बहुत सोच समझकर आया हूं, मुझे समाजवादी पार्टी में ही रहना है। आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से सपा विधायक इंद्रजीत सरोज के सपा में छोड़कर भाजपा में जाने की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन्हीं अफवाहों को लेकर सपा विधायक इंद्रजीत सरोज ने स्पष्ट कहा, "कुछ मीडिया व सोशल मीडिया के लोग अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए हम जैसे नेताओं को लेकर दल बदल की खबर चला रहे हैं। जो कि गलत हैं। मैं 25 साल से विधायक हूं और इस तरह से मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास करना गलत है। इंद्रजीत सरोज ने कहा, यह किसने और किस आधार पर कह दिया कि वह भाजपा में जाएंगे। जबकि मैंने भाजपा में जाने के लिए भी भाजपाई से बातचीत नहीं किया, और न हीं भाजपा के लोग हमसे बात किए हैं। इस विषय पर, तो मेरे भाजपा में जाने की बात कहां से आ गई? में जिसके साथ रहता हूं पूरी ईमानदारी से रहता हूं, चाहे बसपा में रहा चाहे आज सपा में हूं। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती का जिक्र करते हुए कहा, कि यदि उन्होंने पार्टी से निष्कासित न किया होता तो मैं बसपा भी नहीं छोड़ता। लेकिन अब मैं पूरी तरह से सपा में हूं और सपा में रहूंगा। उन्होंने कौशांबी के चायल सीट से सपा विधायक पूजा पाल के संबंध में कहा, मुझे लगता है जिस तरह से मेरे बारे में भाजपा में जाने की गलत बातें फैलाई जा रही हैं, वैसे ही उनके बारे में भी यह बातें हो रही हैं। वहीं सपा विधायक पूजा पाल ने ट्वीट कर कहा कि सोशल मीडिया पर चलाए जाने वाली खबर असत्य व बेबुनियाद है, मैं किसी पार्टी में नहीं जा.. रही हूँ सब राजनीतिक दलों की साजिश है में समाजवादी पार्टी ही हूँ, ये मेरी छवि को लोगों के बीच धूमिल करने का प्रयास है।
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
भाजपा में जानें की अफवाहों पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज व सपा विधायक पूजा पाल ने लगाया विराम!
भाजपा में जानें की अफवाहों पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज व सपा विधायक पूजा पाल ने लगाया विराम!

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments