फूलपुर। नूह में धार्मिक यात्रा पर पथराव हिंसा में 2 की मौत पर फूलपुर में बजरंग दल काशी प्रांत के कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त नारेबाजी करते हुए एसडीएम फूलपुर को महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मेवात के नूह में जिहादियों के साथ सख्ती से निपटें जाने तथा मृतकों के परिवार को एक एक करोड़ रुपए एवं घायलों को बीस बीस लाख रुपए की सरकारी सहायता की जाए संबंधी मांग की। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता ब्लाक फूलपुर में एकत्र होकर एसडीएम को वही ज्ञापन लेने पर अडिग थे। सूचना पर एसडीएम मौके पर पहुंचे साथ में एसीपी मनोज कुमार सिंह मय फोर्स पहुंच गए। उन्होंने तहसील चलकर ज्ञापन सौंपने की सलाह दी। इस पर समस्त कार्यकर्ता तहसील पहुंचे वहां भारी पुलिस की मौजूदगी में ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मेवात में 30 जुलाई को श्रवण मास में भगवान शंकर जी का आशीर्वाद लेने हिंदू जाते हैं। ऐसे में उपद्ररियों ने उन भक्तों पर हमला कर दिया वाहनों को जला दिया गया। इन सब की जांच कराकर सख्त कार्यवाही की जाने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से पवन पांडेय नेता बजरंग दल, विनय तिवारी जिला मंत्री, महेश तिवारी गोरक्षक विभाग, शांतनु तिवारी, लक्ष्मीकांत मिश्र काका, रोहित केसरी, सुरेंद्र कुमार मौर्या, मन्नू सिंह आदि लोग सैकड़ों की संख्या में तहसील परिसर में मौजूद रहे।
गुरुवार, 3 अगस्त 2023
मेवात नूह में चल रहे हिंदू व राष्ट्र विरोधी हरकत रोकी जाए: बजरंग दल।

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments