फूलपुर। कोतवाली के मैलहन गांव चौहान बस्ती की एक किशोरी प्रीति सिंह उम्र 15 वर्ष पुत्री सुखराम सिंह चौहान मोहल्ला आजाद नगर की 17 अगस्त से घर से मैलहन ताल में खेतों के तरफ गई थी और वही से लापता हो गई। देर रात तक घर वापस ना आने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की जब पता नहीं चला तो 18 अगस्त को थाना फूलपुर में प्रीति सिंह के गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस को धनंजय पुत्र जीत लाल निवासी अरवासी मय बहादुर गढ़ के बारे में प्रेम संबंधों की बात भी बताई और शक भी उसी के ऊपर किया तो पुलिस धनंजय को उसी दिन उठा लाई और पूछताछ करती रही। इसी बीच शनिवार सुबह प्रीति सिंह के घर वालों को पता चला कि प्रीति सिंह की बेरहमी से हत्या करके अगरा पट्टी गांव के पूर्व तरफ 100 मीटर दूरी पर धान के खेत में फेंका गया है। कुछ महिलाएं खेत की ओर गई तब पता चला की एक किशोरी को मारकर उसका शव यहां फेंका गया है। जिसकी सूचना थाने पर आई तो थाना प्रभारी यशपाल सिंह एवं सतीश कुमार एस एच ओ द्वितीय मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव विच्छेदन हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पाकर जिले से डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती एवं ए सी पी मनोज कुमार सिंह फूलपुर भी मौके पर पहुंचे और घंटों जांच पड़ताल के बाद थाने आए। यहां हिरासत में लिए गए आरोपी धनंजय सिंह से गहन पूछताछ देर तक करते रहे। बहरहाल पुलिस मामले का खुलासा करने में जुट गई है।
रविवार, 20 अगस्त 2023
फूलपुर / किशोरी की बेरहमी से की गई हत्या, शव खेत में मिला

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments