फूलपुर। किसाने की मेहनत और लगन से सब्जियां खेतों में तैयार होती है और मंडियों तक पहुंचती है। फिर वही किसान उसे खरीदने से कतराता है। जिस फसल को वह मंडियों तक कौड़ी के भाव भेजता है। वही उपज उसके पास महंगे दामों में वापस आती है। टमाटर ने तो अपना इतिहास बनाया था, लहसुन इतिहास बना चुका है, अब प्याज भी आंसू निकालने लगा है। दिन प्रतिदिन प्याज की कीमत दो चार रुपए बढ़ती है। आज का बाजार भाव कल नहीं रहता खुदरा भाव में तीस रुपए किलो प्याज पहुंच चुकी है हालांकि सरकार ने नेपाल से टमाटर मंगवा कर बाजार की उछाल कम करने की कोशिश की परंतु वह किसी एकाघ शहर या मंडी तक सीमित रहा। अब सरकार प्याज का आयात करके बाजार पर नियंत्रण करना चाहती है परंतु ऊंट के मुंह में जीरा जैसा ही रहेगा। किसान मंडियों में अपना माल औने पौने दाम में पहुंचना है वहीं जब बाजार में फुटकर दुकानों पर आता है तो उसकी कीमत कुछ और होती है। चुनावी बेला में यदि उपभोक्ताओं को नियंत्रित कीमत पर बाजार में सामान ना मिल पाया तो चुनाव बाद तो सब कुछ मनमाना रहेगा।
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
फूलपुर / गांव की पैदावार सब्जी गांव वाले ही खरीदने से कतरा रहे।

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments