वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम आज 19वें दिन सर्वे कर रही है। सुबह करीब साढ़े 8 बजे सर्वे टीम काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से ज्ञानवापी में दाखिल हुई। शाम पांच बजे तक सर्वे होगा। दोपहर में नमाज और लंच ब्रेक के लिए सर्वे की प्रक्रिया को रोका जाएगा।एएसआई की टीम मशीनों से निर्माणों की जांच कर रही है। इसके साथ ही विशेषज्ञ अपनी जांच से कलाकृति और निर्माण शैली आदि पर अध्ययन भी कर रही है। कहा जा रहा है कि आज या कल में आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों की टीम भी आ सकती है।आईआईटी की टीम ही जीपीआर तकनीक से सर्वे को आगे बढ़ाएगी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने दो सितंबर तक सर्वे रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करने का आदेश दिया है। जिला जज की अदालत ने सभी पक्ष और अधिकारियों को इस मामले में बयानबाजी और टिप्पणी नहीं करने का भी आदेश दिया है।
मंगलवार, 22 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
वाराणसी / ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का आज 19वां दिन, आईआईटी की जीपीआर टीम भी सर्वे में शामिल होगी
वाराणसी / ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे का आज 19वां दिन, आईआईटी की जीपीआर टीम भी सर्वे में शामिल होगी
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments