उत्तर प्रदेश के बांदा में पुलिस ने 20 लाख रुपये की कीमत 101 मोबाइल फोन ढूंढ निकाले। इसके बाद सभी फोन उनके असली मालिकों को दे दिए। अपने खोए फोन को पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे। एसपी ऑफिस पहुंचे मोबाइल मालिकों ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद हम लोगों ने मोबाइल फिर से मिलने की उम्मीद तक छोड़ दी थी। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल खोजकर लोगों को सौंपा है। पुलिस का कहना है कि फोन छीनने और चोरी करने के मामले में दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।दरअसल, बांदा से लगातार मोबाइल चोरी और खोने की घटनाएं सामने आ रही थीं, स्थानीय लोग लगातार पुलिस से शिकायत कर मोबाइल खोजने की मांग कर रहे थे। एसपी के नेतृत्व में सर्विलांस के माध्यम दूसरे प्रदेशों सहित यूपी के कई जिलों से 20 लाख की कीमत के 101 मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइल ऐसे हैं जो लोगों से छीने जाते गए थे या फिर लोगों की गलती से गुम हो गए थे। पुलिस अधीक्षक ने लोगों को बुलाकर उनके मोबाइल सौंप दिए।एसपी अंकुर अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि जिले में लगातार मोबाइल चोरी या गिरने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके लिए एक टीम गठित की गई थी। सर्विलांस के जरिए खोए फोन को तलाशा जा रहा था। कड़ी मेहतन के बाद करीब 20 लाख कीमत के 101 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनके मोबाइल थे उन्हें बुलाया गया है और मेरे द्वारा उनके फोन दिए जा रहे हैं।मेरी सबसे पहले प्राथमिकता है कि जिले में जितने भी खोए मोबाइल हैं सभी की खोजबीन की जा रही है। एसपी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है। साथ ही इस पूरे मामले में जो भी लोग शामिल हैं, चाहे वो दुकानदार हो, या और और कोई सभी को ट्रेस करके उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
बांदा / चोरी और खोए हुए 20 लाख रुपये के 101 मोबाइल बरामद, एसपी ने लोगों को सौंपे,,,

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments