विनीता अस्पताल के मालिक डॉ वी. विश्वकर्मा ने पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान से आए सभी मेहमानों का किया स्वागत और सम्मान
प्रयागराज आज पूरे देश में भारत की स्वतंत्रता की 77 वी वर्षगांठ मनाई गई।आजाद के इस पर्व पर हर तरफ तिरंगे की धूम रही। क्रांतिकारियों की नगरी प्रयागराज इससे अछूती कैसे रह पाती। प्रयागराज के सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, स्कूल विद्यालय एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया भारत की स्वतंत्रता का 77 वां पर्व । इसी कड़ी में प्रयागराज के फाफामऊ स्थित विनीता अस्पताल में भी आजादी का 77 वा पर्व मनाते हुए झंडारोहण किया गया तथा इसी के क्रम में देर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम अस्पताल के बड़े हाल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष ओपी दुबे ने सर्वप्रथम झंडा रोहण किया उनके साथ पुलिस मुख्यालय से आमंत्रित किए गए पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के पदाधिकारी और कमेटी के सदस्यों ने भी तिरंगे को सलाम करते हुए राष्ट्रगान गाया ।इसके पश्चात हॉस्पिटल कैंपस के हाल में देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जिसमें अस्पताल से जुड़े डॉक्टर व अन्य कर्मियों सहित आमंत्रित किए गए मेहमानों ने अपनी उपस्थिति दी।और प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर विनीता अस्पताल के मालिक डॉक्टर वी विश्वकर्मा ने पुलिस मुख्यालय से आए समस्त आमंत्रित मेहमानों का परिचय हाल में उपस्थित लोगों से कराया तथा उनका सम्मान करते हुए सभी को एक सुंदर पात्र में लगाए गए छोटे पौधे को उपहार स्वरूप दिया। डाक्टर विश्वकर्मा ने कहा कि आज की डेट में पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता और महत्ता को देखते हुए मुझे एक पौधा उपहार स्वरूप देने की प्रेरणा मिली। डॉक्टर विश्वकर्मा ने कहा उनका अस्पताल पिछले कई दशकों से इस क्षेत्र में मानव सेवा का कार्य कर रहा है ।करोना काल में उनके द्वारा करोना से पीड़ित लोगों की भरपूर मदद की गई सभी को निशुल्क भोजन कराया जाता रहा तथा यह क्रम आज भी चल रहा है। उनके अस्पताल में भर्ती किसी मरीज से भोजन के लिए अलग से कोई शुल्क नहीं लिया गया आज भी नही लिया जाता। डॉ विश्वकर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित राज्य कर्मियों तथा पेंशनरों के लिए दीनदयाल कैशलेस योजना के अंतर्गत निशुल्क चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का कार्य उनके अस्पताल में किया जाता है, और प्रयागराज का पहला निजी अस्पताल है जहां यह सेवा शुरू की गई थी और आज भी चल रही है। अंत में उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान से आए सभी मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अध्यक्ष ओपी दुबे से अनुरोध किया कि वे अपना आशीष वचन देते हुए हम लोगों को मार्गदर्शन करें। उत्तर प्रदेश पुलिस वेलफेयर कल्याण संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष आपू दुबे से पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुमार निगम ने अपना उद्बोधन दिया उन्होंने डॉक्टर विश्वकर्मा द्वारा की जा रही मानव सेवा को एक अत्यंत सराहनीय कार्य बताया साथ ही कहां उनके स्तर से कभी आवश्यकता पड़ने पर जो भी संभव होगा मदद की जाएगी। अंत मे उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष ओपी दुबे ने भारत की स्वतंत्रता के 77 में पर्व के उपलक्ष में अपनी बातें रखते हुए अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी उन्होंने कहा कि भारत के आजादी बड़ी मुश्किल से मिली है अनेक लोगों ने इसके लिए अपनी कुर्बानी दी है हमें इस आजादी को बरकरार रखना है उन्होंने कहा कि डॉक्टर विश्वकर्मा के द्वारा अपने निजी अस्पताल के माध्यम से जो मानव सेवा की जा रही है और जिस तरह से की जा रही है वह वास्तव में अत्यंत सराहनीय है और हम आशा करते हैं कि वह भविष्य में इसी प्रकार सस्ती और अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराते रहेंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर कल्याण संस्थान के कार्यकारिणी सदस्य संतोष मिश्रा ने बच्चों द्वारा किए गए रंगारंग कार्यक्रम की बहुत तारीफ की भास्कर छोटी बच्चियों द्वारा देशभक्ति के गाने पर प्रस्तुत किए गए नृत्य की बहुत तारीफ की। उन्होंने कहा भारतीय सीमा पर तैनात जवानों की भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुए छोटी बच्चियों द्वारा जो प्रस्तुतीकरण किया गया वह वास्तव में अत्यंत सराहनीय है।कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के अलावा सम्मानित अतिथि के रूप में आमंत्रित उत्तर प्रदेश पुलिस कल्याण संस्थान प्रयागराज के अध्यक्ष,ओ पी दुबे, उपाध्यक्ष अशोक कुमार निगम, सहित डीसी श्रीवास्तव,सुशील मिश्रा सत्येंद्र सिंह, सन्तोष मिश्रा
आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments