चायल तहसील के जानकीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में दोपहर भोजन करने के बाद 15 छात्राएं बीमार हो गईं। उन्हें एंबुलेंस से सीएचसी चायल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखकर डाक्टरों ने सबको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जानकीपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में आज बुधवार की दोपहर खाने में आलू का पराठा बना था। छात्राओं को खाने के लिए पराठा के साथ केला और दूध भी दिया गया।खाना खाने के कुछ देर बाद ही छात्रा काजल पुत्री राकेश, प्राची पुत्री गुलाब, राधिका पुत्री विजय, पूनम पुत्री कल्लू, अनीशा पुत्री जगदीश, अर्चना पुत्री तिलक, रुचि पुत्री मेवालाल, पूनम पुत्री नरेश, पारुल पुत्री रामलाल, रानी पुत्री मनुक लाल, कोमल पुत्री पहाड़ी, किरन पुत्री नरेश, संजीतनी पुत्री विजय पाल व दो अन्य बालिकाओं के पेट में अचानक दर्द के साथ उल्टी और दस्त होने लगी। और देखते ही देखते स्कूल में कोहराम सा मच गया। आनन-फानन में सभी को चायल सीएससी ले जाया गया। लेकिन हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां अभी जिला अस्पताल में सबका इलाज चल रहा है।
गुरुवार, 17 अगस्त 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी में खाना खाने के बाद 15 छात्राएं बीमार, हालत बिगड़ने पर हुई जिला अस्पताल रेफर,,,।
कौशांबी में खाना खाने के बाद 15 छात्राएं बीमार, हालत बिगड़ने पर हुई जिला अस्पताल रेफर,,,।

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments