Breaking

मंगलवार, 1 अगस्त 2023

अशरफ की बीवी जैनब के साथ होटल में रुका था वकील विजय मिश्रा, बेनामी संपत्ति की हो रही थी डील

 लखनऊ में माफिया अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा, अशरफ की बीवी जैनब के साथ होटल हयात में अतीक की बेनामी संपत्ति की डील कर रहा था । जानकारी के मुताबिक, विजय मिश्रा होटल हयात में अशरफ की बीवी जैनब के साथ रुका हुआ था. विजय मिश्रा को होटल हयात से पकड़ा गया, जबकि जैनब मौके से फरार हो गई ।पुलिस ने बताया कि संपत्ति से संज्ञान में आया कि गैंग लीडर अतीक अहमद उपरोक्त द्वारा अपना रुपया लगाकर दिनांक 14.8. 2015 को एक गरीब व्यक्ति के नाम से 14 गरीब व्यक्तियों की अलग-अलग आराजी से जिसका कुल क्षेत्रफल 23447 वर्ग मीटर कटहुला गौसपुर तहसील सदर क्रय की गई । जिसकी राजस्व विभाग से चिन्हीकरण करा लिया गया है और इस समय क्षेत्र मूल्यांकन के हिसाब से उसकी कीमत ₹12,42,69,100 है । इस कीमत की जब्तीकरण की कार्रवाई करने के लिए कमिश्नरेट प्रयागराज को रिपोर्ट भेजी गई है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments