सावन में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं। भगवान भोले के भक्त रोज नई झांकियों के साथ शिव मंदिरों की ओर निकल रहे हैं। बदायूं के उझानी में दोपहर बरेली के भोजीपुरा के शिवभक्तों की टोली 101 फीट लंबी कांवड़ लेकर कछला गंगाघाट के लिए निकली। जिसने इस कांवड़ को देखा, वो हैरान रह गया। बम-बम भोले और हर हर महादेव के जयकारे लगाकर कांवड़ियों का हौसला बढ़ाया। भोजीपुरा निवासी कांवड़ियों की टोली इससे पहले तीन बार कांवड़ यात्रा पूरी कर चुकी है। टोली ने हर बार ही मनमोहक झांकी बनाई, लेकिन इस बार 101 फीट लंबी झांकी सबके आकर्षण का केंद्र रही। कांवड़ यात्रा के जत्थे में आकाश शर्मा, प्रशांत गुप्ता, हरिओम, वैभव, रीतेश और शरद शामिल हैं। कांवड़ियों ने शुक्रवार सुबह करीब नौ बजे यात्रा शुरू की। ये कांवड़िये सोमवार को भोजीपुरा के शिव मंदिर में जलाभिषेक करेगी।इसके अलावा हाईवे पर शिवभक्तों की कई टोलियां निकलीं। गंगाघाट पर आस्था की डुबकी लगाने के बाद कांवड़ियों ने पुरोहितों से कांवड़ पूजन भी कराया। अधिकतर टोलियों में कलाकारों की धूम रही। कलाकारों के साथ कांवड़िया भी थिरकते चले। रास्ते में लोगों ने शिवभक्तों का जोरदार स्वागत किया।कछला गंगाघाट से विशेष कांवड़ लेकर निकल रहे शिवभक्तों में शामिल बरेली निवासी राजू साहू की शिवलिंग के रूप में सजी कांवड़ आकर्षण का केंद्र रही। शिवभक्त राजू ने कांवड़ सजाने पर करीब दो हजार रुपये खर्च किए हैं। वह आंवला के पास गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। उनका कहना है कि आस्था के आगे कुछ भी नामुमकिन नहीं है। इसके अलावा पीलीभीत निवासी शिवभक्तों की टोली में शामिल विशाल, अर्जुन, सुयश, कैलाश और शिवा आदि कांवड़ लेकर रवाना हुए।
शनिवार, 19 अगस्त 2023
101 फीट लंबी कांवड़ लेकर कछला गंगाघाट पहुंचे कांवड़िये, बरेली में करेंगे जलाभिषेक

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
धार्मिक
Tags:
धार्मिक
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments