बेंगलुरू से एक हैरान कर देने वाली खबर आई है। यहां एक महिला मॉडल लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करती थी। पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया तो मामला सबके सामने आया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि मुंबई की एक मॉडल पर हनी ट्रैप के जरिए ब्लैकमेल कर लोगों के साथ ठगी करने का मामला दर्ज किया गया है। इस अपराध में इस मॉडल का साथ देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया गया है। महिला लोगों को अपने जाल में फंसाकर कमरे पर बुलाती और फिर उसे सभी आरोपी मिलकर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठते थे।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम नेहा उर्फ मेहर, अब्दुल कादर, यासीन और शरण प्रकाश हैं। इनमें से तीन गिरफ्तार हो गए हैं और इस मामले में मुख्य आरोपी नेहा उर्फ मेहर फरार है, उसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पुलिस ने बताया कि खुद को मुंबई की मॉडल बताने वाली नेहा सोशल मीडिया से अपना शिकार फंसाती थी और इंटरनेट पर दोस्त बनाकर कुछ दिनों बाद उन्हें साउथ बेंगलुरू में एक किराए के मकान में मिलने के लिए बुलाती थी। मकान में पहले से ही CCTV कैमरे लगे हुए थे।पुलिस के मुताबिक बिकिनी जैसे छोटे कपड़ों में उनका वेलकम करती थी। शिकार के घर पहुंचने के कुछ देर में नेहा के ये तीन सहयोगी घर में दाखिल होते उस व्यक्ति से नेहा के साथ शादी करने का दबाव डालते और ये भी कहते थे कि नेहा उर्फ मेहर मुस्लिम है उससे शादी करने के लिए इस्लाम कुबूल करना होगा और खतना करवाना होगा। इन सब बातों और CCTV से खींची गई तस्वीरों से शिकार को ब्लैकमेल किया जाता और उससे बड़ी कीमत वसूल की जाती। बदनामी के डर नेहा के हनीट्रेप का शिकार हुए लोग किसी को ये बात नहीं बताते थे।हाल ही में ही एक युवक को नेहा ने अपने जाल में फंसाया लेकिन ये युवक हनीट्रेप का शिकार होने के बाद पुलिस स्टेशन चला गया और उसकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उस घर पर छापा मारा उस वक्त वहां मौजूद तीन आरोपियों को अरेस्ट कर लिया उस वक्त ये मॉडल वहां नहीं थी। पुलिस के मुताबिक फिलहाल वो फरार हो गई है, पुलिस की एक टीम इस मॉडल को ढूंढ रही है।
शनिवार, 19 अगस्त 2023
Home
/
राष्ट्रीय
/
लोगों को कमरे में बुलाकर बिकनी में करती थी स्वागत, फिर बनाती थी शादी व खतना करवाने का दबाव; पुलिस ने दबोचा
लोगों को कमरे में बुलाकर बिकनी में करती थी स्वागत, फिर बनाती थी शादी व खतना करवाने का दबाव; पुलिस ने दबोचा
Tags
# राष्ट्रीय

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
राष्ट्रीय
Tags:
राष्ट्रीय
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments