वाराणसी :: जगत कल्याण की कामना के लिए कार्तिक मास में पहली बार एक करोड़ पार्थिव शिवलिंगार्चन होगा और वाराणसी के लोग इसके साक्षी होंगे। विजयानंदनाधा गुरु सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट (तेलंगाना) के बैनर तले यह महानुष्ठान होगा। 19 से 27 नवंबर तक कोटि पार्थिव शिवलिंगार्चन का आयोजन शिवाला घाट स्थित चेतसिंह किला में होगा। इसमें दक्षिण भारत से लाखों श्रद्धालु वाराणसी आएंगे।इस आयोजन को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करने की तैयारी है। मैदागिन स्थित पराड़कर भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में निखिल चेतना केंद्रम के गुरु अनिल कुमार जोशी ने कहा कि इस महोत्सव में देशभर के वैदिक विद्वान शामिल होंगे। बताया इस वैदिक महाकुंभ में कांची पीठ के शंकरायाचार्य जगतगुरु विजयेंद्र सरस्वती स्वामी, श्रृंगेरी शंकराचार्य जगदगुरु विधुशेखर भारती, नासिक कपिलधारा आश्रम के कल्किराम और अन्य पीठाधीश्वर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है।काशी में हर साल सवा लाख पार्थिव शिवलिंगार्चन होता है। लेकिन, पहली बार काशी में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंगार्चन होने जा रहा है। पार्थिव शिवलिंगार्चन के दौरान विविध अनुष्ठान और कार्यक्रम भी होंगे।आगे कहा कि कार्तिक मास में दक्षिण भारत में भी विशेष महत्व है। काशी अविमुक्त है। इसे भगवान शिव कभी नहीं छोड़ते। अंबा प्रसाद ने कहा कि कलियुग में पार्थिव लिंगार्चन करने से स्वास्थ्य, धन, समृद्धि और मोक्ष की प्राप्ति होती है। डॉ. वेंकट के गणजम ने कहा कि भगवान राम ने पार्थिव शिवलिंग पूजा की थी।
शनिवार, 19 अगस्त 2023
वाराणसी के चेतसिंह किले में होगा एक करोड़ पार्थिव शिवलिंगार्चन, नवंबर में आयोजन

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments