Breaking

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

खीरी जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत" में 09 सितंबर को

लखीमपुर खीरी 10 अगस्त। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के आदेशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश लक्ष्मी कान्त शुक्ल के निर्देशानुसार 09 सितंबर दिन द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर 10 अगस्त को लोक अदालत के नोडल अधिकारी/अपर जिला जज-द्वितीय, रामेन्द्र कुमार की अध्यक्षता, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दीपेन्द्र कुमार सिंह की उपस्थिति में जनपद न्यायालय के समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ जरूरी विचार-विमर्श के लिए बैठक का आयोजन किया।

उक्त बैठक में मा. नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत/अपर जिला जज-द्वितीय ने सभी उपस्थित सभी न्यायिक अधिकारियों को 09 सितंबर को आयोजित होने वाली "राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण के लिए एनआई एक्ट, आपराधिक शमनीय वादों एवं न्यायालय में लम्बित अन्य प्रकार के वादो को अधिकाधिक संख्या में चिन्हित करते हुए एवं उक्त चिन्हित किये गये वादों में वादकारियों को नोटिस/सम्मन जारी कर तामीला सुनिश्चित करवाने हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए, ताकि 09 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादो का निस्तारण किया जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments