Breaking

गुरुवार, 10 अगस्त 2023

माधव चिल्ड्रेन्स एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हैप्पी ग्रांड पैरेंट्स डे

माधव चिल्ड्रेन्स एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हैप्पी ग्रांड पैरेंट्स डे 

● लखीमपुर चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने बढ़ाया आयोजकों का उत्साह

लखीमपुर। लखीमपुर के माधव चिल्ड्रन एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया दादा दादी दिवस। अद्भुत अकल्पनील रोमांचकारी जब विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रंस एकेडमी एवं माधव गुरुकुलम छात्रावास में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनकर पहुंचे माधव स्मार्टस किड्स के प्यारे प्यारे नन्हे मुन्ने बच्चों के दादा दादी नाना नानी अपने प्यारे प्यारे नन्हे मुन्ने पोता पोती नाती नातिन के लिए जमकर गाए गाने और सुनाई कहानियां। अद्भुत अकल्पनीय रोमांचकारी कार्यक्रम का  लखीमपुर नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका लखीमपुर परिषद की अध्यक्ष विद्यालय परिवार के संस्थापक संरक्षक एवं  प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ इरा श्रीवास्तव तथा माधव परिवार की सह प्रबंधक मैनेजिंग डायरेक्टर रुचि ऋतुराज, प्राचार्य साधना अवस्थी  बोर्ड के डायरेक्टर मानवेंद्र सिंह, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ललित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से ज्ञान की देवी मां सरस्वती मां भारती एवं पूज्य माधव सदाशिव राव गोलवलकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पा अर्चन व दीप प्रज्वलित कर  विधिवत शुभारंभ किया तत्पश्चात बच्चों द्वारा दादाजी की छड़ी हूं मैं, आगे पीछे खड़ी हूं मैं ... शानदार गाने के ऊपर मनमोहन सुंदर नृत्य ने सभी का मन मोह लिया। दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ, वेलकम वेलकम और स्कूल दादी अम्मा दादी अम्मा आज बहुत सारे गानों के बच्चों ने अपनी सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी तत्पश्चात प्रतिभागी दादा दादी नाना नानी के द्वारा सुंदर-सुंदर भजन गाने तथा प्रेरणादायक कहानियां सुनकर सभी उत्साह उमंग से झूम उठे गायन में प्रथम दादी शिव देवी इमोशंस मे प्रथम दादी उमा अग्रवाल स्टोरी में उपमा सिंह नानी, मंजू बाजपेई दादी  रेखा मिश्रा बाबा विजय मिश्रा बाबा ललित अग्रवाल आदि ने अपने पोता पोती नाती नातिन  के लिए आज स्वयं मंच पर उतर कर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया वह स्थान भी प्राप्त किया सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देखकर सम्मानित किया गया इस रंगारंग शानदार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका परिषद लखीमपुर की यशस्वी  अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने कहा हमारे घर के बुजुर्ग जोकि दादी बाबा नाना नानी के रूप में होते हैं या वास्तव में हम सबके लिए एक अंब्रेला के रूप में कार्य करते हैं हमें धूप गर्मी सर्दी ज्यादा बरसात हर मौसम से बचते हैं यह घर की छत के रूप में होते हैं और घर की नई के रूप में भी होते हैं वास्तव में यह धरती पर ईश्वर के प्रतीक के रूप में हम सबको सही दिशा देने के साथ-साथ हमारे जीवन को असीम प्यार स्नेह आत्मीयता से परिपूर्ण करते हैं आज की भागमभाग जिंदगी में हम सबको अपने बुजुर्गों से दूर कर दिया है जिसकी वजह से हमारे परिवारिक जीवन में विभिन्न प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है चाहे वह निराशा जनक जीवन हो डिप्रेशन हो धैर्य की कमी हो क्रोध हो और चाहे हमारे पारिवारिक रिश्तों में खालीपन हो इन सब से हमें निकलना है तो हमें एकल परिवार से दूरी बनाकर सामूहिक परिवार में रहने की आदत डालनी होगी और अपने बुजुर्गों के पास उनके आंचल की छांव में आना होगा इसके परिणाम स्वरुप आप कुछ ही समय में आपके जीवन में आनंद व खुशियां तथा आत्म संतुष्टि प्राप्त करेंगे निश्चित रूप से विद्या भारती विद्यालय माधव चिल्ड्रंस एकेडमी माधव गुरुकुलम छात्रावास अपने सांस्कृतिक रचनात्मक वह मानवीय मूल्य आधारित शिक्षण के लिए नगर का नहीं अपितु जनपद का ख्याति प्राप्त विद्यालय है आज का यह कार्यक्रम अपने आप में अद्भुत है मेरे लिए इस प्रकार का यह पहला कार्यक्रम है जिसमें दादा दादी नाना नानी कुछ सम्मान देते हुए हम सबकी जिंदगी में उनकी महत्ता बहुत ही सार्थकता के साथ दर्शाया गया है मैं अपने इस विद्यालय से स्थापना वर्ष के प्रथम दिवस से ही जुड़ी हुई हूं यहां पर आना मेरे लिए परिवार में आना जैसा होता है और आज अपने परिवार को वटवृक्ष के रूप में देखते हुए मेरी खुशी का कोई अंत नहीं है मैं हर पल हर क्षण अपने इस विद्यालय की प्रगति एवं उन्नति के लिए कदम से कदम मिलाकर आजीवन चलती रहूंगी इस अवसर पर बोर्ड का डायरेक्टर राजा मानवेंद्र सिंह ने भी विद्यालय के सामाजिक सरोकार की चर्चा करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों के द्वारा समाज में सकारात्मकता के जागरण की बात कही बोर्ड ऑफ डायरेक्टर समाजसेवी ललित अग्रवाल  ने विद्यालय परिवार द्वारा शिक्षक के साथ संस्कारों के आदान-प्रदान के लिए विद्यालय की भूरी भूरी  प्रशंसा की विद्यालय परिवार की सह प्रबंधक रुचि ऋतुराज ने दादी बाबा नाना नानी के सम्मान में कहा कि  हमारे बुजुर्ग हमारे घर के सूरज के समान हैं जो खुद जलकर हमारे परिवार को प्रकाश में करते हैं वाह उस गुलाब के समान हैं जो खुद कांटों में रहकर बगीचे को खुशबू देता है वाह उस फलों से लदे वृक्ष के समान हैं जो अपने फलों को खुद  ग्रहण ना करके दूसरों को अपने सारे फल खिला देता है नदिया न पिए कभी अपना जल वृक्ष न खाए कभी अपना फल पंक्तियों को चरितार्थ करते हमारे घर के बुजुर्ग बाबा दादी नाना नानी प्राचार्य  साधना अवस्थी ने हमारा विद्यालय उत्कृष्ट शिक्षण के साथ-साथ बच्चों में मानवीय संस्कृतिक रचनात्मक सद्गुणों के लिए कटिबद्ध है जिसके परिणाम स्वरूप आज का यह अद्भुत कार्यक्रम हम बच्चों को अपने घर के बुजुर्गों के प्रति समर्पित एवं संवेदनशील बनाते हैं कार्यक्रम में निर्णायक के रूप में उपस्थित समाजसेवी गायत्री  परिवार की सेविका सुगंधा ने  कार्यक्रम में प्रतिभागियों के सुंदर एवं मनमोहक प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी प्रतिभागी के प्रदर्शन में उसकी आयु का कोई असर नहीं दिख रहा है कपूर उमंग उत्साह के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं  मेरे लिए निर्णय कर पाना भी बहुत कठिन रहा सभी प्रतिभाओं  का प्रयास इतना सुंदर व सराहनीय रहा कि मुझे निर्णय देने में भी बहुत मेहनत करनी पड़ी माधव परिवार के इस प्रेरणादायक कार्यक्रम के लिए शुभाशीष  उप प्राचार्य वर्षिका पाराशर ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के सुंदर व सार्थक प्रयास की सराहना की कार्यक्रम का सफल संचालन पूजा गुप्ता व आरती मिश्रा के द्वारा किया गया माधवपुरम छात्रावास के कोऑर्डिनेटर शिव कुमार अकाउंट हेड विकास बाजपेई कोऑर्डिनेटर काजल पूनम जायसवाल पूनम गुप्ता ऋषभ गुप्ता नावेद अमित जायसवाल नैंसी सोनी आज सभी शिक्षक सम्मानित अभिभावक गण नगर के वरिष्ठ नागरिक समाजसेवी व्यापारी  शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments