Breaking

शनिवार, 15 जुलाई 2023

अतीक – अशरफ हत्यारों के ख़िलाफ़ SIT ने 2 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार की

अतीक – अशरफ हत्यारों के ख़िलाफ़ SIT ने 2 हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार की, दस लाख की सुपारी मिली थी तीनों को 

15 अप्रैल को मारे गए माफिया अतीक अहमद और अशरफ,  की हत्या के आरोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य जिगाना पिस्टल लाख रुपये भी मिले थे। इस हत्याकांड को अंजाम देने से पहले उन्होंने पार्टी की थी। इन रकम का एक हिस्सा खर्च किया ।खुलासा विशेष जांच दल (SIT) ने गुरुवार को कोर्ट में दाखिल ये चार्जशीट में किया है। सोचा बढ़िया काम है... अब माफिया डॉन ही बनेंगे' SIT की पूछताछ में सनी सिंह ने बताया कि माफिया अतीक और अशरफ की हत्या करके वह बड़ा नाम कमाना चाहता था। उसे जब जिगाना पिस्टल और 10 लाख रुपए एक साथ मिले तो सोचा यह काम बढ़िया है। इसमें ग्लैमर भी है और पैसा भी । अतीक और अशरफ की हत्या के बाद हमारा नाम देश में होगा। हमसे लोग डरेंगे और फिर वसूली का नेटवर्क यूपी में खड़ा किया जाएगा। अतीक-अशरफ की हत्या करके रातो-रात बड़े माफिया बन जाएंगे।सुपारी रकम लेकर शापिंग करने गए थे तीनों हत्यारोपी SIT द्वारा दाखिल चार्जशीट में लिखा है कि 10 लाख रुपए मिलने के बाद तीनों ने खूब पैसे खर्च किए थे। शॉपिंग की थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments