Breaking

शनिवार, 15 जुलाई 2023

प्रयागराज के अजय कुमार सरोज ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

प्रयागराज के अजय कुमार सरोज ने एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, परिजनों-साथियों में ख़ुशी की लहर

प्रयागराज: बैंकॉक में चल रहे 25वें एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रयागराज के रहने वाले अजय कुमार सरोज ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत कर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। शहर के राजापुर इलाक़े के रहने वाले अजय ने जब इस जीत की सूचना अपने घर व मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के पुराने साथियों की दी तो शहर का भी मिजाज जश्न में बदला। अब शहर लौटने पर अजय के भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। 
इससे पहले 2017 में भुवनेश्वर में आयोजित 22वें एशियन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के लिये अजय ने गोल्ड जीता था। 2021 में कोरोना के कारण चैम्पियनशिप नही हो पायी थी। एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 थाईलैंड के बैंकॉक के सुफाचलासाई नेशनल स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। 12 जुलाई को शुरू हुए इस पांच दिवसीय इवेंट का समापन 16 जुलाई को होगा।
ग़ौरतलब है कि एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप चार साल के अंतराल के बाद आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का पिछला संस्करण चीन के हांगझोऊ में साल 2021 में होना था जिसे कोरोना महामारी के कारण रद्द कर दिया गया था। 
एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 की पदक तालिका में भारत 5 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य मिलकर कुल  9 पदकों के साथ तीसरे नंबर पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments