प्रयागराज आम आदमी पार्टी प्रयागराज के कार्यकर्ताओं ने पत्थर गिरिजाघर से सुभाष चौराहे तक मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोश मार्च निकाला तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.इस दौरान काशी प्रांत अध्यक्ष पवन तिवारी ने कहा कि मणिपुर राज्य इस वक्त आंतरिक अशांति के बेहद बुरे दौर से गुजर रहा है.मणिपुर करीब 2 महीने से जल रहा है लगातार हिंसा के कारण मणिपुर एवं मणिपुर के लोगों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है हिंसा के कारण अब तक 150 से अधिक लोगों की मृत्यु हो चुकी है वही 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं एवं करोड़ों की संपत्ति नष्ट हो गई है इसके अतिरिक्त हिंसा ग्रस्त मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. बीते दिन मणिपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमा कर उनके साथ गैंगरेप किया गया महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है l
मार्च की अगुवाई करते हुए जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा यह बात हैरानी पैदा करती है कि देश के एक राज्य में करीब 2 महीने से हिंसा जारी है लेकिन केंद्र सरकार मौन है प्रधानमंत्री की चुप्पी और निष्क्रियता ने मणिपुर को अराजकता की ओर धकेल दिया इस स्थिति पर नियंत्रण पाने में राज्य सरकार की नाकामी भी साफ दिखाई दे रही है ऐसे माहौल में मणिपुर के नागरिकों की जिंदगी एक खतरनाक दौर से गुजर रही है l
जिला महिला अध्यक्ष स्वाती चौरसिया ने कहा कि मणिपुर में हुई घटना ने देश की आधी आबादी को झकझोर कर रख दिया है जिस देश में अब तक साधारण पत्थरों पर भी कपड़ा पहनाकर पूजा करने की प्रथा रही हो उसमे इन नर पिशाचों ने महिलाओं को नंगा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन वीरेंद्र सिंह के देश समाज और अपने संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति घोर लंपट शाही को लेकर नंगा किया है प्रयागराज आम आदमी पार्टी देश के राष्ट्रपति महोदया को ज्ञापन देकर यह मांग करती है कि
1) मणिपुर राज्य सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाए और
पीड़ित परिवार को न्याय दिया जाए l
2) राज्य में शांति बहाल के लिए उचित और ठोस कदम उठाए जाए l
3) महिलाओं के साथ घिनौना कृत्य करने वाले दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए l आक्रोश मार्च एवम ज्ञापन में मुख्य रूप से श्रम प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अंजनी मिश्र, जिला प्रभारी राम रतन विश्वकर्मा ,जिला महासचिव सर्वेश यादव,महानगर अध्यक्ष मो कादिर, पल्लवी मालवीय, पूनम सिंह, रेणुका राय, सुष्मिता राघव,अजमा परवीन, सबीहा बेगम, नीलम, सीमा, सुधा, सविता,नूरजहां,अख्तरी, आलम आरा प्रियंका, रितेश सिंह, निखिल भारतीया, दीपक जयहिंद, कप्तान पटेल, सौरभ सिंह, मनीष सिंह,आर आर मिश्रा, राम सजीवन, हसीब अहमद, अरूण कुशवाहा,दीपक श्रीवास्तव अर्पित साहू, अमन, कुलदीप यादव, विशाल यादव मनोज निषाद, गोलू सोनकर, अजय राव, राहुल पटेल,राम लखन चौरसिया, डा जावेद, ज्योति प्रकाश चौबे,हरीश वर्मा, विभाकर भट्ट, मो जैद, पिंटू गुप्ता, रावेंद्र पाण्डेय आदि सैकड़ों साथी उपस्थित रहे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments