Breaking

सोमवार, 24 जुलाई 2023

शिक्षण सामग्री प्रदत्त कर सिंधु मंथन फाउंडेशन ने किया बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित

सिंधु मंथन फाउंडेशन उन बच्चों की शिक्षा के लिए प्रयासरत है जो स्कूल नही जाते

नोएडा। शैक्षिक उन्नयन हेतु प्रतिबद्ध बाल शिक्षा विकास समर्पित सामाजिक संस्था सिंधु मंथन फाउंडेशन ने गत दिवस आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदत्त कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।
स्कूल चलो अभियान में अहम योगदान दे रही संस्था सिंधु मंथन फाउंडेशन बच्चों को विद्यालय जाकर शिक्षा अर्जित करने के लिए भी प्रेरित कर रही है। वंचित वर्ग में अशिक्षा के अंधकार को दूर कर शिक्षा का उजाला फैला रही संस्था बच्चों के परिजनों को भी समझा रही है कि शिक्षा से ही बच्चों व उनके परिवारों की दशा व दिशा बदल सकती है। इसी कड़ी में गत दिवस संस्था ने विद्यालय न जाने वाले बच्चों को पेंसिल, किताब, कांपी, टीशर्ट आदि प्रदत्त कर विद्या के महत्व को समझाया। इस अवसर पर फाउंडेशन के उमेश पाठक, शालिनी पाठक, चंदन विश्वकर्मा, खुशी पाठक, सौरभ पाठक, अनिल गुप्ता, मनोज, गणेश, केशव,शालू शर्मा, अवनीश पांडेय, पूजा आदि ने शिक्षा का प्रदीप्त दीपक प्रज्ज्वलित करते हुए बाल शिक्षा विकास में अनुकरणीय योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments