● एक ऑपरेशन में 6 से 7 लाख का आता है खर्च
लखीमपुर खीरी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत डीफ एंड डेफ्नस (गूंगे व बहरे) बच्चों को निशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आरबीएसके की टीम ने 5 बच्चों को चिन्हित कर उनका निशुल्क इलाज मेहरोत्रा ईएनटी हॉस्पिटल कानपुर में कोक्लीयर इम्प्लाटस कराया गया है। यह जानकारी सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने दी।
साथ ही उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की स्वास्थ्य जांच टीम द्वारा की जाती है। इसी दौरान ऐसे गरीब बच्चों को भी टीम चयनित करती है, जिनमें कोई बीमारी है और उनका इलाज भी टीम द्वारा कराया जाता है। किसी बड़ी बीमारी या ऑपरेशन से संबंधित बीमारी में टीम द्वारा शासन द्वारा चयनित अस्पतालों में उन बच्चों का इलाज कराया जाता है, जो कि पूरी तरह निशुल्क है। जनपद में 1 अप्रैल 2023 से अब तक 5 बच्चों का डीफ डेफ्नस (गूंगे व बहरेपन) का इलाज कराया गया है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार वर्मा व डी.ई.आई.सी. मैनेजर अमित खरे द्वारा कार्यक्रम की निगरानी की जाती है और समय-समय पर टीम का उचित मार्गदर्शन कर कार्यक्रम के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों व उनके गरीब परिवारों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि एक ऑपरेशन में करीब 6 से 7 लाख के का खर्च आता है। 1 अप्रैल से अभी तक चिन्हित 5 बच्चे जिनमें सार्थक 4 वर्ष 1 माह पुत्र विपिन निवासी पलिया व संध्या उम्र 2 वर्ष 6 माह पुत्री गणेश निवासी निघासन, प्रीति उम्र 4 वर्ष 1 माह पुत्री गणेश निवासी निघासन, मानवी उम्र 4 वर्ष 3 माह पुत्री अनीता निषाद, निघासन व प्रिया पुत्री अनु लाल निवासी नकहा को टीम द्वारा गूंगे और बहरेपन के इलाज के लिए चयनित किया गया था और इन सभी का इलाज ऑपरेशन मेहरोत्रा ईएनटी हॉस्पिटल कानपुर में कराया गया है। यह सभी बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments