Breaking

शनिवार, 29 जुलाई 2023

कौशांबी / लंबे समय से जमे दीवान और दरोगा पर आरोपियों को बचाने के लिए लगा वसूली का बड़ा आरोप

कोखराज, कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के राला बजहा गांव में 20 जुलाई को मारपीट के मामले में तीन दर्जन लोगों पर मुकदमा लिखे जाने के मामले में अभी तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है दूसरे हल्का क्षेत्र में तैनात एक दीवान और दरोगा हस्तक्षेप कर अपराधियों को बचाने का ठेका लेकर वसूली में मशगूल बताए जाते हैं बताया जाता है कि वसूली में लिप्त यह दरोगा और दीवान लंबे समय से थाने में तैनात हैं लंबे समय से जमे एक दीवान और एक दरोगा का इलाके में अपराधियों नेताओं गहरे संबंध है आम जनमानस नेता संगठित अपराध से जुड़े लोगों के साथ-साथ अपराधियों से भी इनके मधुर संबंध बन चुके हैं जिससे इलाके के हर गतिविधियों पर इनकी नजर होती है और पूरे दिन अवैध वसूली में मस्त रहते हैं.तीन साल से थाने में जमे एक दिवान और एक दरोगा का इतना आतंक है कि बिना घूस लिए पीड़ित को न्याय नही मिलता बल्कि अपराधियों की मदद में यह दोनों लगे रहते हैं जिला बदर मुजाहिद की मदद करने अपने  बीट एक नम्बर की ड्यूटी छोड़ कर इन दिनों सपा नेता की मदद करने में सपाई मानसिकता के दरोगा लगे है भोला यादव व,कुमकुम दिवान  2 नम्बर बीट का हल्का देखते है लेकिन दूसरे हल्का में इनका दखल होता है यह दोनों कोखराज थाने में तीन साल से जमे हुए है इनके चलते गरीबों को न्याय नहीं मिल पाता हैं राला बजहा में मार पीट की घटना में संलिप्तता कर एक जिला बदर सपा नेता को बचाने में तत्पर है 20 जुलाई को मार पीट की घटना में लगभग तीन दर्जन लोगों पर मुकदमा लिखा गया लेकिन एक भी मुजरिम की गिरफ्तारी नहीं हो सकीं गांव क्षेत्र के लोगों के बीच चर्चा है कि इन दोनों दरोगा व दिवान के कारण फिर कोई बड़ी घटना न हो जाये इस लिए आला अधिकारियों को मामले को गंभीरता से लेना होगा.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments