Breaking

शनिवार, 29 जुलाई 2023

दबंग भू माफिया ने पोस्टऑफिस के बाबू के भूमि पर कब्ज़ा की कोशिश

प्रयागराज के झलवा कस्बे के  मोहल्ला नवीन बस्ती निवासी प्रीतम सिंह  ने उप जिला अधिकारी को दिए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि उसके द्वारा मेहनत  करके झलवा थाना धूमनगंज में भूमि संख्या भूमि खरीदी गई थी ।जिस पर झलवा निवासी मानिल कसेरवानी द्वारा दबंगई के बल पर राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। पीड़ित ने यह भी शिकायत की है कि उसने नाप  कराई गई थी जिस पर उपजिलाधिकारी न्यायिक के न्यायालय के निर्देश पर नाप की निशानात भी लगाए गए थे किंतु अवैध रूप से कब्जा करने वाले दबंग भू माफिया द्वारा उसे एलानिया धमकियां दी जा रही हैं कि या तो उसे उक्त जमीन बेंच दो नहीं तो जान से मार देंगे जिससे उसका परिवार बेहद भयभीत है। पीड़ित  ने शिकायती पत्र में यह भी कहा है कि जल्द उसकी भूमि की पैमाइश कर कब्जा  दिलाया जाये  इसके लिए उसके साथ अन्याय करने वाला भूमाफिया एवं राजस्व कर्मचारी जिम्मेदार होंगे।अपर जिलाधिकारी  ने पीड़ित को मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिलाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments