Breaking

शनिवार, 29 जुलाई 2023

श्रीराम कथा अमृत महोत्सव में तीसरे दिन भी भक्तिमय रही हरनाम वाटिका, कथा श्रवण कर मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु

लखीमपुर। हरनाम वाटिका में विगत दिनों से चल रहे ग्यारह दिवसीय श्रीराम कथा अमृत महोत्सव के तृतीय दिवस प्रातः आयोजन स्थल पर ज्ञान स्वरूप शुक्ल, राम मोहन गुप्त, आलोक शुक्ल, डा डी एन मालपानी, आशीष चौहान, प्रमोद अग्रवाल, दिनेश शर्मा, आशू गुप्ता, शवल गुप्ता आदि द्वारा  गौरी गणेश, नवग्रह, बेदी पूजन, देवार्चन, यज्ञ-हवन रुद्राभिषेक में सपत्नीक सपरिवार सहभागिता की गई।

अखिल भारतीय श्रीराम नाम जागरण मंच अयोध्या के आचार्य निर्मल शास्त्री के नेतृत्व में संपन्न हुए आयोजन में आचार्य गौरव, आचार्य सुनील पाण्डेय, आचार्य सुधीरानंद, आचार्य कृष्ण मुरारी, आचार्य अतुल कृष्ण आदि ने विधिवत पूजन, अर्चन, रुद्राभिषेक संपन्न कराया। इस अवसर पर आयोजन समिति श्री राम परिवार मित्र मण्डली के सदस्य, विभिन्न धर्मानुरागी, दर्शक, सहयोगी उपस्थित रहे।

ज्ञातव्य है कि श्रीराम परिवार मित्र मण्डली लखीमपुर खीरी के सौजन्य से एवं अखिल भारतीय श्री राम नाम जागरण मंच, अयोध्या के तत्वावधान में 27 जुलाई से 06 अगस्त तक परम पूज्य व्यास श्री रमेश भाई शुक्ल के मुखारबिंदु से आयोजित हो रहे ग्यारह दिवसीय श्रीराम कथा अमृत महोत्सव, प्रतिदिन अपरान्ह 04 से सायं 08 बजे तक संपन्न हो रहा है तदोपरांत सर्व भक्त जन हित भोजन प्रसाद (भंडारे) की व्यवस्था सुनिश्चित है। श्रीराम कथा के साथ प्रतिदिन प्रातः वेदी पूजन,यज्ञ-हवन और रुद्राभिषेक संपन्न हो रहा है जिसमें पूर्व सूचना पंजीकरण के आधार पर सम्मिलित होने की व्यवस्था सुनिश्चित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments