● दीनदयाल उपाध्याय इंटर कालेज एवं सिटी मांटेसरी इंटर कालेज संपन्न हुए कार्यक्रम
● भारत विकास परिषद लगातार गुरुवंदन - छात्र अभिनंदन कार्यक्रम से विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सम्मानित कर कर रहा है शैक्षिक परिवेश में उन्नयन का प्रयास
लखीमपुर। लगातार चल रहे 'गुरुवंदन - छात्र अभिनन्दन' कार्यक्रम की श्रृंखला के क्रम में गत दिवस पंडित दीन दयाल उपाध्याय इण्टर कॉलेज (सीबीएसई) एवं सिटी मॉन्टेसरी इण्टर कॉलेज में "गुरू वंदन छात्र अभिनन्दन" कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् गायन एवं भारत माता व स्वामी विवेकानन्द को पुष्प अर्पित व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। सभी छात्र/छात्राओ को संस्था पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा प्रमाण पत्र तथा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। आदर्श शिक्षक सम्मान में शिक्षक /शिक्षिकाओं को अध्यक्ष , सचिव ने प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। परिषद अध्यक्ष डॉ राजवीर सिंह की अध्यक्षता व मधुलिका त्रिपाठी के संयोजन में हुए कार्यक्रम में सचिव डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामजन्म बरनवाल, महिला संयोजिका रेखा शुक्ला, , हरी प्रकाश त्रिपाठी, नरेश चंद वर्मा, राम बहादुर मित्रा, छोटेलाल, प्रबोध कुमार शुक्ला, प्रांजल शुक्ला, अमित कुमार सिंह आदि सदस्यगण की गरिमामयी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधिका लेखनी सेठ ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments