● राजापुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में पायी खामी वहीं बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय की की प्रशंसा
● बीएसए ने विद्यार्थियों की नियमित उपस्थिति पर दिया बल
लखीमपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी विद्यालयों के शैक्षिक और भौतिक परिवेश की गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं चाहते हैँ। बीएसए श्री तिवारी शैक्षिक उन्नयन के लिए विद्यालयों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैँ। इसी क्रम में आज बीएसए ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर का औचक निरीक्षण किया। उच्च प्राथमिक विद्यालय राजापुर में शैक्षिक एवं भौतिक प्रवेश अच्छा नहीं पाया गया।
शिक्षकों द्वारा शिक्षक डायरी नहीं बनाई गई है। गणित और विज्ञान की कक्षाएं अलग से नहीं लगाई जा रही हैँ। इस कारण बीएसए ने विद्यालय के एक सहायक अध्यापक का वेतन और दोनों अनुदेशकों का मानदेय अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय एक अनुदेशक प्रशिक्षण पर गयी थी। प्राथमिक विद्यालय राजापुर में निपुण/ संदर्शिका के आधार पर शिक्षण कार्य किया जा रहा है। विद्यालय का भौतिक और शैक्षिक परिवेश अच्छा पाया गया। बीएसए श्री तिवारी ने बच्चों से संवाद किया प्रश्न पूछे और बच्चों के द्वारा सही उत्तर दिया गया। बीएसए ने बच्चों और समस्त स्टाफ की प्रशंसा की।
निरीक्षण के समय एक सहायक अध्यापिका मातृत्व अवकाश पर पर थी, एक सहायक अध्यापिका आकस्मिक अवकाश पर थी। एक शिक्षामित्र 9 नवम्बर 22 से अभी तक अनुपस्थित चल रही हैं। इस बाबत बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी से तत्काल आख्या मांगी है। बीएसए श्री तिवारी ने छात्रों की नियमित उपस्थिति वृद्धि पर जोर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments