Breaking

सोमवार, 17 जुलाई 2023

श्रावण मास के द्वितीय सोमवार परिषदीय विद्यालय पहुंचे खीरी डीएम दम्पत्ति, बच्चों को परोसा भोजन

लखीमपुर खीरी 17 जुलाई। आराधना-उपासना को समर्पित पावन श्रावण मास के दूसरे सोमवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने धर्मपत्नी जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष अल्पना सिंह के साथ गोद लिए प्राथमिक विद्यालय नगर क्षेत्र पहुंच कर एक-एक बच्चे से अभिभावक की भांति रूबरू होते हुए उनकी शिक्षा-दीक्षा व कुशल क्षेम पूछा तथा डीएम व श्रीमती डीएम ने अपने हाथों से बच्चों को स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन परोसा।

डीएम दम्पत्ति का अपनत्व व प्यार देखकर बच्चों की खुशी उनके चेहरे से ज़ाहिर हो रही है। विद्यालय के भ्रमण के दौरान डीएम दम्पत्ति ने बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें प्रातः काल उठकर मंजन व स्नान करने, परिवार के बुज़ुर्गों का आर्शीवाद लेने के साथ-साथ समय से विद्यालय आने की नसीहत की। बच्चों को भोजन कराते समय कुछ छोटे बच्चों को डीएम दम्पत्ति ने स्वयं अपने हाथों से भोजन कराया। 

डीएम ने अपने हाथ से बच्चों को खाना परोसा। इतना ही नहीं, एक छोटे बच्चे को तो उन्होंने चम्मच से खाना भी खिलाया। डीएम की पत्नी अल्पना सिंह ने बच्चों के साथ जमकर हंसी-ठिठोली की और उन्हें अपने हाथों से खाना भी खिलाया। उधर डीएम द्वारा भोजन परोसने से बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वो अपने को बड़ा सौभाग्यशाली मान रहे थे। 

जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती कल्पना सिंह ने अपनी महिला साथियों के साथ नौनिहालों को पेन्सिल बाक्स, फ्रूटी, पेन्सिल रबड, चाकलेट, अंकल चिप्स भी वितरित किया। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी, जिला आकांक्षा समिति की सदस्य कोमल, मिथिलेश, श्रद्धा सिंह, रश्मि सिंह, बबिता, नैन्सी, शीला, नमिता श्रीवास्तव सहित परिषदीय विद्यालय का स्टाफ एवं सभी नौनिहाल उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments