● विशेष प्रवर्तन अभियान : अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री, तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाने को चला अभियान, 16 अभियोग दर्ज
लखीमपुर खीरी 17 जुलाई। आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं एसपी गणेश प्रसाद साहा के दिशा निर्देश एवं डीईओ राजवीर सिंह के नेतृत्व में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी, परिवहन पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीमो ने विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया, जो 22 जुलाई तक अनवरत चलेगा।
जिला आबकारी अधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान इस जनपद में दबिश के दौरान जनपद में कुल 16 अभियोगो को पंजीकृत किया। 345 लीटर अवैध शराब और लहन 1800 किग्रा बरामद की।सभी आबकारी निरीक्षकों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रो में कार्य कर रहे है, जिससे किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बिक्री न होने पाये।
जनपद खीरी के आबकारी निरीक्षक अवधेश कुमार, क्षेत्र 1 ने ग्राम रुद्रपुर खुर्द, मारखापुर थाना खीरी में दबिश के दौरान एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक रुद्र कांत मिश्र के द्वारा ग्राम बरबर जंगल थाना पसगवां, झारा खेमपुर थाना मोहम्मदी में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक मनोज कुमार यादव द्वारा ग्राम मझरा पूरब थाना तिकुनिया, चिरकुआं थाना सिगाही में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक श्री कृष्ण प्रताप क्षेत्र 4 पलिया ने ग्राम अतर नगर, देवीपुर थाना पलिया में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक प्रेम सिंह क्षेत्र 5 गोला ने ग्राम मालपुर, बेला सिकटिया, पुटहा, चंदपुरा थाना भीरा में दबिश दी। दबिश के दौरान एक अभियुक्त को अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। आबकारी निरीक्षक विजय चंद जायसवाल क्षेत्र 6 मितौली ने ग्राम लाल्हनपुर थाना नीम गांव में दबिश दी। आबकारी निरीक्षक अब्दुल अजीज क्षेत्र 7 धौरहरा ने ग्राम अमेठी नाला थाना धौरहरा में दविश दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments