लखीमपुर खीरी 17 जुलाई। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा "माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत 15 दिवसीय शिल्पकारी प्रशिक्षण दी जाएगी। माटीकला की कलात्मक, सौंदर्यपकर व सजावटी वस्तु बनाने का प्रशिक्षण दी जाएगी। उक्त आशय की जानकारी जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डीके श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी/परम्परागत कारीगर जिनकी उम्र 18 से 55 वर्ष के मध्य हो एवं उप्र मूल निवासी हो, से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इच्छुक अभ्यर्थी /परम्परागत कारीगर किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में कार्यालय जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, उ०प्र०खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला पंचायत परिसर, लखीमपुर खीरी से सम्पर्क कर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकता है।आवेदन पत्र के साथ आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र (तहसील दार द्वारा निर्गत) शैक्षिक योग्यता, ग्राम प्रधान द्वारा निर्गत निवास प्रमाण पत्र सहित प्रपत्र संलग्न कर दिनांक 20 जुलाई को सायं 05 बजे तक कार्यालय में जमा किये जा सकते है।
उन्होंने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित "माटीकला बोर्ड के समन्वित विकास कार्यक्रम के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु उप्र माटीकला बोर्ड द्वारा 15 दिवसीय माटीकला शिल्पकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं माटीकला टूलकिटस वितरण का लक्ष्य नियत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments