प्रतापगढ़। थाना समाधान दिवस में लालगंज कोतवाली मे चौदह शिकायतों मे दो का अफसरो ने निस्तारण कराया। एसडीएम उदयभान सिंह तथा सीओ रामसूरत सोनकर ने शिकायतों की सुनवाई की। ज्यादातर मामले जमीनी विवाद से जुड़े दिखे। इस पर अफसरो ने राजस्व एवं पुलिस टीम का गठन कर मौके पर मातहतो को निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी शिकायतों की सुनवाई की। संयोजन प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित ने किया। वहीं सांगीपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक मनोज यादव ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए तेरह शिकायतो मे तीन का निस्तारण कराया। उदयपुर थाने में चार शिकायतों में निस्तारण शून्य रहा।
सोमवार, 10 जुलाई 2023
प्रतापगढ़ / समाधान दिवस में एसडीएम तथा सीओ ने की शिकायतों की सुनवाई

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments