Breaking

सोमवार, 10 जुलाई 2023

प्रयागराज में पति ने पत्नी को कराया नर्सिंग का कोर्स, अब सारे गहने, पैसे लेकर प्रेमी संग हुई फरार!

प्रयागराजः सहसों बाजार में फिजियोथैरेपी सेंटर चलाने वाले केशव प्रसाद पटेल सराय इनायत थाने में अपने 5 साल के बेटे को लेकर पहुंचे और पुलिस के सामने दुखड़ा रोया कि उनकी पत्नी प्रियंका पटेल सारे गहने पैसे लेकर अपने प्रेमी के साथ चली गई है।कैंसर ने पुलिस को बताया कि उत्तरांव इलाके की प्रियंका पटेल से उनका 2017 में विवाह हुआ था। उन्होंने उसे बीएससी की पढ़ाई कराई फिर शहर के एक संस्थान से नर्सिंग का कोर्स कराया इस बीच बेटा हुआ जो 5 साल का है 21 जून को दोपहर में प्रियंका अचानक घर से निकली और फिर लौटी नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments