प्रयागराज एसडीएम ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या के चैप्टर के बाद एक और नया चैप्टर उसी तर्ज पर अमेठी में शुरू हुआ है। इस चैप्टर में भी पति ने अपनी पत्नी को शादी के बाद पढ़ाया, उसको आगे बढ़ाने में हर तरह से सहयोग किया और जब पत्नी पढ़ लिखकर सरकारी नौकरी में पदस्थापित हो गई तो उसने अपने पति को भूलकर दूसरे के साथ मस्ती से रहने लगी। इस दौरान इन दोनों के एक बच्ची भी पैदा हुई जो अब 5 साल की हो चुकी है। ये मामला भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।मामला मध्यप्रदेश के रीवा जिले का है। रीवा निवासी सुशील मिश्रा की शादी उसी जिले की निवासी प्रिया मिश्र से साल 2013 में हुई। उस समय दोनों पति पत्नी पढ़ाई कर रहे थे। सुशील मिश्रा तो आगे नहीं पढ़ सके लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी को पढ़ाया और नर्सिंग की ट्रेनिंग कराई। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद प्रिया मिश्रा की नियुक्ति 2021 में बतौर नर्स यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज के सैनिक स्कूल में हो गई लेकिन सुशील मिश्रा बेरोजगार ही रह गए। नियुक्ति मिलते ही प्रिया अपनी बेटी को लेकर बोरिया बिस्तर के साथ नौकरी करने सैनिक स्कूल में आ गई। थोड़े टाइम तक तो सब ठीक चला लेकिन उसके बाद प्रिया ने सुशील से दूरी बनाना शुरू कर दिया। सुशील फोन करता तो प्रिया फोन काट देने लगी। परेशान होकर सुशील रीवा से अमेठी के सैनिक स्कूल पत्नी से मिलने पहुंचा तो उसने मिलने से ही मना कर दिया। सुशील बार बार अमेठी आकर पत्नी से मिलने की कोशिश करता लेकिन पत्नी हर बार उससे नहीं मिलती और न ही अपनी बेटी से मिलने देती।सुशील मिश्रा ने मामले में आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी पत्नी के उसी स्कूल के एक अध्यापक से गलत संबंध हैं और वो मेरी पत्नी को बरगलाकर उसे शादी करने की बात करता है। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल प्रशासन की तरफ से उसे एक पत्र जारी कर उसे उसकी पत्नी के कमरे में जाने के लिए व उससे मिलने के लिए मना किया गया है।अब परेशान हाल सुशील मिश्रा एसपी, डीएम, एडीएम व कोतवाली गौरीगंज अमेठी से प्रार्थना पत्र देकर उसे न्याय दिलाए जाने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसे न्याय का भरोसा नहीं दिया। हालाकि कि इस मामले में एक परिवाद कुटुंब न्यायालय रीवा में दाखिल किया जा चुका है।मामले में सीओ गौरीगंज मयंक द्विवेदी ने बताया कि यह प्रकरण माननीय न्यायालय में विचाराधीन है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
सोमवार, 10 जुलाई 2023
पति पत्नी और वो, यानी तीसरे के चक्कर मामला यह भी फंसा

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments