फूलपुर। सब्जी हिंदुस्तान की मुख्य उपज है और इसके खाने वालों की संख्या भी अधिक है कुछ क्षेत्रों में सिर्फ बारहमासी सब्जी की ही खेती की जाती है। सोरांव क्षेत्र सब्जी विशेषतया आलू उत्पादक क्षेत्र माना जाता है। बाजार में जहां आदमी सौ रुपए तक में पूरी सब्जी खरीद कर दो तीन दिन खाता था। आज वहीं दो से ढाई सौ तक में खरीदी जा रही है। गरीबों का निवाला आलू 25 से 30 रुपए, टमाटर सौ के पार, हरी मिर्च 25 रुपए पाव, बोड़ा 80 रुपए, नेनुआ 50 से 60 रुपए किलो, कोहड़ा 30 से 40 रुपए किलो, भिन्डी 30 से 40 रुपए किलो, खीरा 60 से 80 रुपए किलो, पालक चौराई 10 रुपए गडडी, बाजार जाने पर लोग पशोपेश में रहते हैं, क्या लूं क्या ना लूं। 2 माह से सब्जी की और ना देखने का मन होता है परंतु मजबूरी है कि निवाला कैसे गले के नीचे उतरेगा।
सोमवार, 10 जुलाई 2023
गरीबों के निवाले, सब्जी के पड़े लाले

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments