Breaking

शनिवार, 22 जुलाई 2023

लखीमपुर खीरी / वाणिज्य कर आयुक्त मिनिस्ती एस. ने प्राथमिक विद्यालय बौठा में किया वृक्षारोपण

बीएसए ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण, बीएसए बने टीचर, क्लास में पढ़ाया बच्चों को

 लखीमपुर। जनपद में वृहद वृक्षारोपण अभियान 2023 कार्यक्रम की सफलता के लिए नोडल अधिकारी/ आयुक्त वाणिज्य कर मिनिस्ती एस ने प्राथमिक विद्यालय बौठा विकास क्षेत्र लखीमपुर में वृक्षारोपण किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद उपस्थित रहे। नोडल अधिकारी/ आयुक्त वाणिज्य कर श्रीमती मिनिस्ती एस ने प्राथमिक विद्यालय बौठा के शिक्षकों और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग हैं। धरती पर पेड़ पौधों के अस्तित्व के बिना मनुष्य, जानवरों और अन्य प्रजातियों का अस्तित्व संभव नहीं है। यही कारण है कि पेड़ों को काटने की निंदा की जाती है और सरकार ने अधिक से अधिक पेड़ों को लगाने का अभियान चला रही है।
मुख्य विकास अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि पौधे हमारे जीवन के लिए कितने उपयोगी है और हमें क्यों वृक्षारोपण करके पौधों की रक्षा और सेवा करनी चाहिए इसकी आवश्यकता और लाभ के बारे में सभी को बताया।

 ● बीएसए ने किया विद्यालयों का औचक निरीक्षण
प्राथमिक विद्यालय बौठा विकास क्षेत्र लखीमपुर में शैक्षिक एवं भौतिक परिवेश अच्छा पाया गया। संदर्शिकाओं के उपयोग द्वारा शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरैया जंगल,विकास क्षेत्र लखीमपुर बीएसए के निरीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित मिला परंतु बीएसए यहां के शैक्षिक स्तर निम्न होने के कारण नाखुश दिखे। विद्यालय में बाउंड्री वाल टूटी हुई है। निपुण संदर्शिका द्वारा शिक्षण कार्य नहीं चल रहा है। इस बाबत बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु समय सारणी बनवाकर शिक्षकों  को निर्देशित करें।सभी शिक्षक, योजनानुसार शिक्षण कार्य करें और विद्यालयों की व्यवस्थाओं को 1 सप्ताह के अंदर दुरुस्त करें।
 बीएसए श्री प्रवीण कुमार तिवारी ने विद्यालय में बच्चों की क्लास ली। बच्चों की भाषा, गणित और सामान्य जानकारियों को परखा और उन्हें पढ़ाई भी।

 ● पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरखापुर विकास क्षेत्र बेहजम

 निरीक्षण के समय विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विद्यालय का भौतिक और शैक्षिक परिवेश अच्छा है। समस्त कक्षाओं में शिक्षण कार्य और शैक्षिक व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments