● रिकॉर्ड : खीरी में एक दिन में 80 लाख से ज्यादा पौधे रोपने का रिकॉर्ड, सभी स्थलों की जियो टैगिंग
● वृक्षारोपण में दिखा सामाजिक सहभागिता का असर, महिलाओं ने शक्तिवन में रोपे पौधे
लखीमपुर खीरी 22 जुलाई। शनिवार की अलसुबह खीरी में "वृक्षारोपण जन आंदोलन-2023" का आगाज हुआ। प्रभारी मंत्री आशीष पटेल की अगुवाई, नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस की देखरेख में वन एवं वन्यजीव विभाग तथा अन्य राजकीय कार्यदायी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ने तय लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण शुरू किया।
शनिवार को जनपद में 80 लाख 38 हजार 712 पौध को रोपने का लक्ष्य शाम 05 तक पूर्ण कर लिया। इस आयोजन में राजकीय कर्मचारियों, युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। आयोजन का अनुश्रवण आयुक्त, वाणिज्य कर/नामित नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस, डीएम, सीडीओ व डीएफओ खीरी वन प्रभाग ने किया।
अभियान की अल सुबह पुलिस लाइंस में नामित नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह व डीएफओ संजय विश्वाल ने नवग्रह पौधारोपण किया। पुलिस लाइन्स में वृक्षारोपण के बाद नोडल ने अमृत सरोवर राजापुर, प्रा.वि. बौंठा, लखीमपुर-गोला मार्ग (रजागंज), खेतौसा में मियावाकी वृक्षारोपण एवं अमृत सरोवर में वृक्षारोपण, महेशपुर वन ब्लाक में वृक्षारोपण किया।
नोडल अधिकारी मिनिस्ती एस. ने कहा कि जीवन बिना वन के संभव नहीं है। जीव से वन का सीधा संबंध है। धरती बचाना है तो पौधरोपण करें। आने वाली पीढ़ी को खूबसूरत व हरा भरा बनाकर दें। धरती का श्रृंगार वृक्ष हैं। इसके लिए सभी को संकल्पित होकर पौधरोपण में जुटना चाहिए। खाली भूमि पर पौध लगाएं, जिससे पर्यावरण के साथ हम खुद को तथा भविष्य को सुरक्षित करें।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वृक्ष पृथ्वी का श्रंगार है। हरियाली लाने, पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पौधरोपण करना जरूरी है। प्राचीन ग्रन्थों मे वृक्ष को जीवन दायिनी माना गया है, वृक्षों से पर्यावरण की सुरक्षा होती है इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधरोपण कर पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए। हम अपनी पूर्व पीढ़ी द्वारा लगाये वृक्षों से आक्सीजन व फल प्राप्त कर रहे है। अतः हमें अपनी आने वाले पीढ़ी के लिए उसी प्रकार वृक्ष लगाने चाहिए, जिससे हम ऋणमुक्त हो सके। प्रकृति ने हमारे जिले को काफी समृद्ध बनाया है।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि वृक्ष धरती के आभूषण है अधिक से अधिक पौध रोपित कर धरती का आभूषणयुक्त बनाना है, पौधरोपण न केवल वैज्ञानिक रूप से बल्कि आध्यामिक रूप से हम सबके लिए जरूरी है।
सीडीओ अनिल सिंह ने कहा कि वृ़क्ष बिना किसी अपेक्षा के हमें जीवनदायी आक्सीजन, फल, ईधन देते है और इसके साथ ही वह हमें बहुत बड़ी सीख भी देते है। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को हमें वृक्षों की इस महत्व से परिचित कराना होगा कि वृक्ष पत्थर खाकर भी बदले में हमें फल ही देते है।
बताते चलें कि हर एक घंटे की प्रोग्रेस रिपोर्ट मुख्यालय पर एकत्र कर कमांड सेंटर और वहां से लखनऊ को भेजी गई। पूरे अभियान पर नजर रखने के लिए जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया था। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पौधरोपण किया।
● प्रभारी मंत्री ने किया पौधरोपण, अमृत सरोवर पर किया नवग्रह पौध का रोपण
● वृक्ष प्रकृति के अनमोल रत्न, इनकी रक्षा हम सबका दायित्व : प्रभारी मंत्री
लखीमपुर खीरी 22 जुलाई। शनिवार को "35 करोड़ वृक्षारोपण अभियान" में प्रतिभाग करने के लिए प्रभारी मंत्री एवं प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले, उप्र के मंत्री आशीष पटेल अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जनपद खीरी पहुंचे, जहां डीएम-एसपी ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
प्रभारी मंत्री ने प्राक्कलन समिति के सभापति, विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, विधायक योगेश वर्मा, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, अपना दल जिलाध्यक्ष राजीव पटेल, डीसीबी चेयरमैन विनीत मनार, जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा की मोजूदगी में क्रमश परिषदीय विद्यालय मरखापुर, ओयल देहात गौ आश्रय स्थल, ग्राम मोहम्मदाबाद में विभिन्न प्रजाति के छायादार, फलदार, औषधीय पौधों का रोपण किया। इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अमृत सरोवर मोहम्मदाबाद में नवग्रह पौध का रोपण किया।
प्रभारी मंत्री ने परिषदीय विद्यालय मरखापुर में नौनिहालों से संवाद किया। घर पर रोपित करने के लिए पौध भेंट किए। उन्होंने बच्चों से भी अपने सामने पौध रोपित कराएं और उनका उत्साहवर्धन किया। गो आश्रय स्थल ओयल देहात में पौधरोपण के उपरांत उन्होंने गोवंशो को गुड़, चना, फल आदि खिलाया। जिला पंचायत द्वारा संचालित अमृत सरोवर की प्रभारी मंत्री ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। यहां के अमृत सरोवर की सुंदरता की चर्चा वह स्वयं मुख्यमंत्री से करेंगे।
प्रभारी मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि वृक्ष प्रकृति के अनमोल रत्न हैं। इनकी रक्षा हम सबका दायित्व है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा, तो हम स्वस्थ रहेंगे। पर्यावरण को नुकसान से अनेक बीमारियां, मानव जीवन व जीव सृष्टि को त्रस्त करेंगी। ऐसी स्थिति से बचने के लिए हम सभी को ‘वन है तो जीवन है, जल है तो कल है’ के संकल्प के साथ पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के प्रयास करने होंगे।
प्रभारी मंत्री ने एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में पौधरोपण पर जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद दिया। पौधारोपण लक्ष्य की प्राप्ति मुख्यमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में संभव हुई है। मुख्यमंत्री की अपील को प्रदेश की जनता ने सर-माथे पर लिया और प्रदेश में इतने वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर इतिहास रचने का कार्य किया गया है।
● बच्चों ने बताया पेड़ों का महत्व, दिया "पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ" का संदेश :
लखीमपुर खीरी 22 जुलाई। पौधारोपण के प्रति जागरूकता पैदा किए जाने के उद्देश्य से वृक्षारोपण जन अभियान-2023 पर जिलेभर में डीआईओएस डॉ महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में माध्यमिक एवं बीएसए प्रवीण तिवारी के नेतृत्व में परिषदीय विद्यालयों में निबंध, पोस्टर, स्लोगन, कविता सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
वृक्षारोपण जन अभियान के तहत जिले के माध्यमिक शिक्षा परिषद के 51 राजकीय, 45 सहायता प्राप्त, 204 वित्तविहीन कॉलेजों सहित बेसिक शिक्षा परिषद के 3106 विद्यालयों में निबंध, पोस्टर, स्लोगन, कविता लेखन, सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। इन प्रतियोगिताओं के जरिए बच्चों ने पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ का संदेश दिया। छात्रों ने चार्ट पेपर व कार्ड बोर्ड पर पेड़ बनाकर उनमें अलग-अलग रंग भरकर प्रतिभा दिखाई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments