● बारिश भी नहीं डिगा पाई श्रद्धालुओं की आस्था, सावन की फुहारों के बीच महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
नोएडा में आयोजित होने वाली बाबा बागेश्वर की श्रीमदभागवत कथा के लिए भक्तों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश भी प्रभु के प्रति भक्ति कम ना कर सकी।
ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाली बाबा बागेश्वर की श्रीमद भागवत कथा के लिए भक्तों में अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। लगातार कई दिनों से हो रही बारिश भी प्रभु के प्रति भक्ति कम ना कर सकी। सावन की रिमझिम बरसात में महिलाओं ने भव्य कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित हुई और बारिश में भीगते हुए कलश यात्रा निकाली।ग्रेटर नोएडा के जैतपुर मेट्रो स्टेशन के पास बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा 10 जुलाई से कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा के आयोजन में तकरीबन 10 करोड़ रुपये खर्च कर किए जाने का अनुमान है। लेकिन मौसम ने सभी पर पानी फेर दिया। मौसम को देखते हुए कथा के लिए 4 लाख स्क्वायर फीट में वाटर प्रूफ टेंट (जर्मन हैंगर) लगाया गया है। रविवार की सुबह कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा ग्रेटर नोएडा से होते हुए कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments