Breaking

सोमवार, 31 जुलाई 2023

खीरी जिले में सभी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं : जिला कृषि अधिकारी

लखीमपुर खीरी 31 जुलाई। वर्तमान समय में खरीफ की फसलों की टॉप ड्रेसिंग का कार्य चरम पर है जिस हेतु यूरिया के साथ-साथ अन्य सभी उर्वरक पर्याप्त मात्रा में जनपद में उपलब्ध है। उक्त जानकारी जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने दी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में जनपद की सहकारी समितियों पर यूरिया 5175 मै0टन, डी०ए०पी० 2553 मै0टन तथा एन0पी0के0 1536 मै0टन, की उपलब्धता है। साथ ही सहकारी बफर गोदाम में यूरिया 5037 मै0टन के सापेक्ष 1000 मै0टन प्रीपोजीशनिंग यूरिया मौजूद है। डी०ए०पी० 5100 मै0टन तथा एन0पी0के0 7000 मै0टन, की उपलब्धता है। जनपद में समस्त सहकारी समितियों में इसी प्रकार जनपद में निजी विक्रेताओं के पास यूरिया 11733 मै0टन, डी0ए0पी0 3898 मै0टन, एम०ओ०पी० 222 मै0टन, एन0पी0के0 6765 मै0टन, तथा एस०एस०पी० 13973 मै0टन उपलब्ध है। इसके अलावा जनपद के समस्त बिक्री केन्द्रों पर लगभग 80000 बोतल नैनो यूरिया एवं लगभग 600 बोतल डी0ए0पी0 उपलब्ध है। नैनो यूरिया का प्रयोग किसान भाई खड़ी फसल में स्प्रे के रूप में प्रयोग करके फसल में नाइट्रोजन की पूर्ति कर सकते हैं।

एमआरपी से अधिक मूल्य पर खाद बेचने पर होगी कठोर कार्रवाई, कंट्रोल रूम में दर्ज कराए शिकायत

● कंट्रोल रूम नंबर 7289036484" पर दर्ज करायें शिकायत, तत्परता से होगा निराकरण

किसान भाईयों से अपील करते हुए जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी ने कहा कि अपनी आवश्यकतानुसार जोत बही /खतौनी के अनुसार उर्वरक अपने नजदीकी निजी/ सहकारी क्षेत्र के उर्वरक प्रतिष्ठान से पीओएस मशीन के जरिए आधार कार्ड से प्राप्त करें। किसान भाईयों से यह भी अपील की जाती
है कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता बोरे पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य पर उर्वरकों की बिक्री करता है अथवा किसी भी अनुदानित उर्वरकों के साथ कोई अन्य उत्पाद की टैगिंग करता है तो इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर "7289036484" पर अपनी शिकायत दर्ज करायें, प्राप्त शिकायत का तत्परता से निराकरण किया जायेगा। साथ ही किसान भाइयों से अपील है कि गन्ने की फसल में अनावश्यक रूप से अतिरिक्त टॉप ड्रेसिंग न करें इससे गन्ने की फसल के गिरने की सम्भावना बढ़ जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments