Breaking

सोमवार, 17 जुलाई 2023

सेहत / इंद्रधनुष अभियान : छूटे हुए बच्चों के लिए 3 चरणों में चलेगा टीकाकरण

लखीमपुर खीरी। सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यशाला का आयोजन शहर के एक प्रतिष्ठित होटल में किया गया। जिसमें सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक बीपीएम व बीसीपीएम सहित एचईओ और शहरी एमओआईसी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का आयोजन विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के सहयोग से किया गया है।

सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यशाला का आयोजन मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से किया गया है। इसमें 5 वर्ष की आयु तक छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिसके अंतर्गत 3 चरणों में इस अभियान को आयोजित किया जाएगा। पहला चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त तक, दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य सभी 5 वर्ष तक की आयु के छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण कर पूर्णतया सुरक्षित किए जाने का है। इसकी निगरानी के लिए जिला स्तरीय टीम सहित डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, व चाई के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी भी इसकी मॉनिटरिंग करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments