प्रयागराज जंक्शन पर यात्रियों को जल्द ही 20 रुपये वाला इकोनॉमी भोजन उपलब्ध होगा। अब तक यह सुविधा उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के मथुरा जंक्शन समेत देश के 51 बड़े रेलवे स्टेशनों पर शुरू हुई है। अब प्रयागराज, कानपुर, अलीगढ़, ग्वालियर, झांसी, आगरा रेलवे स्टेशन पर यह भोजन जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही उपलब्ध होगा। दरअसल बीते दिनों अमर उजाला ने ही देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर इकोनॉमी भोजन का दाम पांच रुपये बढ़ने की खबर प्रकाशित की थी। पहले इस भोजन का दाम 15 रुपये था, जिसे अब बोर्ड के आदेश के बाद 20 रुपये कर दिया गया है। इस बारे में रेलवे बोर्ड की और से पिछले माह 27 जून को जारी किए गए पत्र में ट्रेनों के जनरल कोचों के पास प्लेटफॉर्म पर किफायती भोजन और किफायती पैकेज्ड पेयजल का प्रावधान करने को कहा गया था।इस आदेश में 20 रुपये में यात्रियों को इकोनॉमी भोजन, 50 रुपये में स्नैक्स/ कॉम्बो भोजन और तीन रुपये में किफायती पैकेज्ड पेयजल की सुविधा के लिए जनरल कोच के पास प्लेटफॉर्म पर स्टॉल लगाने को कहा गया। जनरल कोच में भोजन की आपूर्ति आईआरसीटीसी की रसोई इकाइयों (जलपान कक्ष आरआर और जन आहार जेए) से की जानी है।साथ ही इन काउंटरों का स्थान जोनल रेलवे की ओर से तय किया जाएगा ताकि इन काउंटरों को प्लेटफॉर्मों पर जनरल कोचों के स्थान के पास स्थापित किया जा सके। प्लेटफॉर्मों पर इस विस्तारित सेवा काउंटर का प्रावधान प्रायोगिक आधार पर छह माह के लिए किया गया है। एनसीआर के सीनियर पीआरओ डा. अमित मालवीय ने कहा, अन्य बड़े स्टेशनों में भी यात्रियों को इकोनॉमी भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
Home
/
जनपद
/
प्रयागराज जंक्शन पर जल्द मिलेगा 20रुपये वाला किफायती भोजन!, 51 बड़े रेलवे स्टेशनो पर शुरू हुई यह सेवा
प्रयागराज जंक्शन पर जल्द मिलेगा 20रुपये वाला किफायती भोजन!, 51 बड़े रेलवे स्टेशनो पर शुरू हुई यह सेवा
About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments