कौशांबी। मंझनपुर तहसील के ग्राम पंचायतों ऊनो के मजरा बभन पुरवा के दर्जनों लोग 19 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और गांव के लेखपाल प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों जिम्मेदारों की मिलीभगत से कुछ दबंग लोग दलित बस्ती को जाने वाले चकरोड मार्ग पर अवैध तरीके से कब्जा कर रहे हैं ग्रामीणों ने बताया कि दबंगों ने चक रोड मार्ग पर शौचालय घर बना लिया है दीवाल उठाकर चकरोड मार्ग को कब्जा कर लिया है जिसे दलित बस्ती के लोगों को आने जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि रास्ता अवरुद्ध होने से आने जाने में दिक्कतें होती हैं ग्रामीणों की बात सुनकर जिलाधिकारी ने एसडीएम मंझनपुर को चकरोड मार्ग खाली कराने का निर्देश दिया है.ग्राम पंचायत ऊनो के मजरा भवन पुरवा के दर्जनों लोग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि दलित बस्ती जाने वाले रास्ते के मुख्य मार्ग पर चकरोड नंबर 116 में गांव के संतोष कुमार पुत्र लल्लू ने जबरदस्ती शौचालय घर बना लिया है जिससे आम रास्ता अवरुद्ध हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि चक मार्ग पर अवैध कब्जे को लेखपाल ने स्वयं देखा है लिंटर डालने से मना किया था लेकिन अब संतोष छत डालने पर उतारू है एक तरफ अखिलेश राम सुमिरन ज्ञान प्रकाश आदि ने जबरदस्ती दीवाल उठा लिया है जिससे रास्ता बिल्कुल बंद हो गया है जबकि पीछे रास्ता नहीं है रास्ता के बंद होने से दलित बस्ती के लोगों को आने जाने में बड़ी समस्या है सरकारी अभिलेखों के नक्शे में चकरोड दर्ज होने के बाद कब्जा करने से मना करने पर लड़ाई झगड़ा पर दबंग आमादा है ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी चकरोड पर कब्जे के मामले में ग्राम प्रधान की भी मिलीभगत है गांव के शिवलाल राजबहादुर श्यामलाल मेवा लाल राकेश दिनेश अमृतलाल हरिश्चंद्र रमेश आदि लोगों ने 19 जुलाई को जिला अधिकारी को शिकायती पत्र देकर चकरोड नंबर 116 में दीवाल उठाकर शौचालय बनाकर अवैध कब्जा को हटवाने की मांग की है.
शुक्रवार, 21 जुलाई 2023
कौशांबी / चकरोड भूमि पर शौचालय और दीवाल उठा कर अवैध कब्जे को हटवाने की माँग

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments