आगरा। भारतीय परंपरा में ससुर और बहु का रिश्ता पिता और बेटी के तुल्य होता हैं, लेकिन इसी रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला आगरा के थाना किरावली क्षेत्र के मलिकपुर गांव से सामने आया है। यहां एक एक ससुर ने ही अपनी बहू को ऐसी मौत दी, जिसे देख पुलिस वाले भी सन्न रह गए और इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक, मलिकपुर गांव में रहने वाले 62 वर्षीय रघुवीर का बेटा गौरव यूपी पुलिस में सिपाही है। गौरव की पत्नी प्रियंका गांव में ही रहती है, वह घर के अंदर चूल्हे पर आज यानी मंगलवार की सुबह खाना बना रही थी। उसी दौरान ससुर रघुवीर सिंह कुल्हाड़ी लेकर आया और उसने अपनी ही बहू के सिर पर हमला कर बहू प्रियंका का सिर धड़ से अलग कर दिया। घटना के वक्त प्रियंका की चीख से परिजन फौरन घटना स्थल पर पहुंचे। मगर वहां का मंजर देख सभी की चीख निकल गईं।रघुवीर अपनी बहु की गर्दन काटने के बाद कहीं भागा नहीं, बल्कि आरोपी खून से सने कपड़ों में घर के दरवाजे पर बैठ गया और वहां से गुजरने वाले लोगों को घटना की जानकारी देनी शुरू कर दी। इसी दौरान कुछ लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस और पीड़िता के मायके पक्ष को दे दी। इस बीच, हत्या से नाराज महिला के मायके पक्ष के लोगों ने सड़क को बाधित कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि, अधिकारियों द्वारा उचित कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद परिजन प्रदर्शन खत्म करने और शव का पोस्टमॉर्टम कराने पर सहमत हुए। पुलिस पूछताछ में रघुवीर ने बताया कि छोटी बहू बात-बात पर झगड़ा करती थी। छह महीने पहले बड़े बेटे की मौत हो गई थी। उसकी पत्नी भी घर में रहती है। सोमवार रात को छोटी बहू ने बड़ी से झगड़ा किया। मैंने रोका तो लात मार दी। मैं गिर पड़ा। छोटी बहू के इस व्यवहार से मैं पूरी रात सो नहीं सका। सुबह उठा तो तनाव में था। इसीलिए कुल्हाड़ी से बहू को काट डाला। पुलिस उपाधीक्षक सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी रघुवीर के बड़े बेटे की छह महीने पहले मौत हो गई थी। पुत्रवधू उनके साथ ही रहती है। छोटी बहू से उसका विवाद होता था। आरोपी ने बताया कि वह दोनों को साथ रखना चाहता था। मगर, झगड़े की वजह से परिवार में कलह हो रही थी। मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही परिजनों की तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने मौके से शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं।
बुधवार, 28 जून 2023
आगरा / ससुर ने काट डाला बहू का सिर, मचा कोहराम

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments