Breaking

बुधवार, 28 जून 2023

प्रयागराज / खेत की रखवाली कर रहे किसान पर चाकुओं से हुआ हमला, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के मीरापुर गांव खेत की रखवाली कर रहे किसान पर दो लोगों ने चाकू से जान लेवा हमला कर दिया, जिससे  वह लहुलुहान होकर घायल हो गया, किसी तरह भागकर किसान ने अपनी जान बचा लिया है, किसान को घायल अवस्था में परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है, मिली जानकारी के अनुसार राम विशुन पासी पुत्र राम लौटन पासी गांव के बाहर अपने खेत में कोहड़ी की फसल लगाया हुआ है, उसी को लेकर 26 जून की रात में खेत की रखवाली कर रहा था तभी लगभग 10:30 बजे रात गांव के ही राजू और सुरेश पासी नाम के व्यक्तियों ने जाकर उसपर चाकू हमला बोल दिया, जिससे वह खून लथपथ होकर भागने लगा, हमलावरों ने उसे दोबारा चाकू मारने के लिए दौड़ा लिए किसी तरह घायल किसान ने भागकर अपनी जान  बचाई, घायल अवस्था में भागते हुए वह अपने घर पहुंच गया जिसके बाद परिजनों ने मामले  की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया, सूचना पर पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भेजवा दिया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है वहीं दूसरा आरोपी फरार चल रहा है जिसकी पुलिस खोजबीन कर रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments