● विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कर लखीमपुर चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने दिया क्रियात्मक संदेश
● चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने रिलीज किये भारतीय अवधी समाज के वन एवं पर्यावरण सम्बंधी पोस्टर, बैनर
चेयरमैन ने प्लास्टिक पॉल्यूशन खत्म करने पर दिया जोर।
लखीमपुर। विश्व वन एवं पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारतीय अवधी समाज लखीमपुर द्वारा नगर पालिका परिषद लखीमपुर के सभागार में लखीमपुर नगर पालिका परिषद चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव द्वारा वन एवं पर्यावरण संबंधित 15 पोस्टर एक बैनर रिलीज किये गये।
चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने पर्यावरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए पर्यावरण की उपयोगिता को समझाया, उन्होंने पर्यावरण संतुलन, सुरक्षा, संरक्षा एवं स्वच्छता पर बल दिया।
नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार, डॉ प्रदीप कुमार गुप्ता महासचिव भारतीय अवधी समाज ,डॉ राकेश माथुर , ज्ञानेंद्र सक्सेना ने अपने विचार व्यक्त किये । इस दौरान भारतीय अवधी समाज की अध्यक्ष डॉ इरा श्रीवास्तव ने नगर पालिका परिषद के परिसर में पेड़ रोपित कर पर्यावरण दिवस पर क्रियात्मक सन्देश भी दिया।
इस मौके पर भारतीय अवधी समाज के सभी सदस्य डॉ राकेश माथुर, विशेष शर्मा, आशुतोष त्रिवेदी , इमरान हुसैन ,अफसर हुसैन ,उस्मान खान, ज्ञानेंद्र सक्सेना, शशि बाला सक्सेना , उमा पित रिया, मधुलिका त्रिपाठी, अपर्णा, प्रीती तिवारी, मीना पांडिया, राधा एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे । रेणुका टंडन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments