Breaking

बुधवार, 28 जून 2023

जगन्नाथपुरी रथयात्रा से मानव सेवा कर वापस लौटी रेडक्रॉस टीम को चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव ने उत्साहित कर किया ऊर्जित


रेडक्रॉस टीम ने लखीमपुर चेयरमैन को जगन्नाथपुरी का प्रसाद देकर साझा की वहां स्मृतियां
● 11 दिन पूर्व श्रद्धालुओं के सेवार्थ लखीमपुर रेलवे स्टेशन से शुभकामनाओं की हरी झंडी दिखाकर चेयरमैन ने इस टीम को जगन्नाथपुरी किया था रवाना


लखीमपुर। विश्व प्रसिद्ध दस दिवसीय धार्मिक आयोजन जगन्नाथपुरी रथयात्रा में मानव सेवा कर लौटी इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर टीम ने लखीमपुर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉक्टर इरा श्रीवास्तव से मिलकर वहां की स्मृतियां साझा कीं साथ ही अध्यक्ष को वहां का महाप्रसाद भी दिया। 

उल्लेखनीय है कि 11 दिन पूर्व इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी लखीमपुर की सचिव आरती श्रीवास्तव की अगुवाई में श्रद्धालुओं की सेवार्थ उड़ीसा के जगन्नाथपुरी निकली तीन सदस्यी टीम को लखीमपुर रेलवे स्टेशन से चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने शुभकामनाओं की हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। उड़ीसा के जगन्नाथपुरी पहुंचते ही कई अन्य संस्थाओं एवं सेवियों के साथ लखीमपुर रेडक्रॉस टीम अपने कर्तव्य पथ पर जुट गई थी। वहां इस टीम ने मानवीय कार्यो के साथ साथ धार्मिक अनुष्ठानों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। 

श्रद्धालुओं के सेवार्थ जगन्नाथपुरी गयी रेडक्रॉस टीम ने लखीमपुर वापस आकर यशश्वी चेयरमैन डॉक्टर इरा श्रीवास्तव को महाप्रसाद देने के साथ आज वहां सेवा व धर्म से जुड़ी स्मृतियां साझा की। 
चेयरमैन डॉ इरा श्रीवास्तव ने कहा कि यह लखीमपुर के लिए सौभाग्य व गर्व की बात है कि इस शहर की युवा टोली रथयात्रा में शामिल हुई साथ ही विश्वस्तरीय धार्मिक आयोजन में मानव सेवा की। चेयरमैन ने सेवार्थ गयी रेडक्रॉस टीम का उत्साह बढ़ाकर उन्हें ऊर्जित भी किया।
 इस अवसर पर रेडक्रॉस आजीवन सदस्य अनुराग सक्सेना एड., रेडक्रॉस आजीवन सदस्य विजय यादव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव,  हर्षक सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments