Breaking

बुधवार, 28 जून 2023

खीरी पहुंचे एसीएस सुधीर गर्ग, राजस्व अफसरों की ली समीक्षा बैठक, दिए निर्देश

राजस्व न्यायालयो में प्राथमिकता पर कराए लंबित वादों को निस्तारण : एसीएस

● तहसीलदार न्यायालय में लंबित वादों का रिव्यु करें एडीएम, एसडीएम : एसीएस

लखीमपुर खीरी 28 जून। बुधवार को अपर मुख्य सचिव (राजस्व) सुधीर गर्ग जनपद खीरी पहुंचे,
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में उनके जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

अपर मुख्य सचिव (राजस्व) सुधीर गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक की शुरुआत में अफसरों का एक-एक कर परिचय जाना। आईजीआरएस की समीक्षा करते हुए एसीएस ने प्राप्त शिकायतों की प्रवृत्ति एवं निस्तारण की प्रगति जानी। उन्होंने जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों की संख्या एवं उसके सापेक्ष निस्तारण की प्रगति की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आईजीआरएस के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापरक व समयबद्ध निस्तारण कराया जाय। पीड़ित की समस्या का समाधान करना हमारा प्रमुख दायित्व है। सेवाभाव के साथ पीड़ित की शिकायत का निस्तारण करें।

उन्होंने राजस्व अधिकारियों के न्यायालयों में पांच वर्ष से अधिक लंबित वादों को विस्तृत समीक्षा की। निर्देश दिए कि अभियान चलाकर प्राथमिकता पर लंबित वादों को निस्तारित कराए। तहसीलदार न्यायालय में लंबित वादों को अपर जिलाधिकारी एवं उपजिलाधिकारी स्वयं रिव्यू करें। राजस्व न्यायालयों में लंबित पुराने वादों को प्राथमिकता पर निस्तारण करें। एसीएस ने कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत प्राप्त दावे के सापेक्ष उनकी स्वीकृति एवं भुगतान की प्रगति जानी।

एसीएस के पूछने पर डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिले में तालाब आवंटन, हीटवेव की कार्ययोजना, राहत किट, इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की स्थापना एवं क्रियान्वयन की जानकारी दी। एडीएम ने बताया कि शासन के निर्देश पर नाविकों को सुरक्षा किट वितरित की जा चुकी है। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, सभी उप जिला मजिस्ट्रेट, उप जिला मजिस्ट्रेट (न्यायिक), बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ओपी अंजोर मौजूद रहे।

एसीएस ने की चकबंदी कार्यों की समीक्षा, चकबंदी संबंधी मुकदमों में तेजी लाने पर दिया जोर
अपर मुख्य सचिव सुधीर गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में चकबंदी कार्यों की समीक्षा की, संबंधित को जरूरी निर्देश दिए। एसीएस ने चकबंदी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय से चकबंदी कार्य पूरा करने तथा चकबंदी से संबंधित मुकदमों के निस्तारण में तेजी लाए। बैठक में डीएम, सीडीओ, उप संचालक चकबंदी/एडीएम संजय कुमार सिंह, बंदोबस्त अधिकारी (चकबंदी) ओपी अंजोर, चकबंदी अधिकारी राम कुमार गुप्ता, संजय अवस्थी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments