कौशाम्बी : जनपद में सिराथू तहसील के अंतर्गत अंदावा ग्राम पंचायत के सीतलपुर गांव में घसीटे सरोज की झोपड़ी में शनिवार की सुबह आग लग गयी, देखते ही देखते तेज लपट में दलित की झोपड़ी और उसमें रखा गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया, जिससे दलित परिवार के सामने रोजी रोटी की समस्या आ गई है दलित परिवार दाने दाने को मोहताज है, मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत अंदावा के मजरा सीतलपुर के घसीटे सरोज मथुरा के एक ईंट भट्ठे में काम करते हैं घर पर कोमल देवी उम्र 18 वर्ष, अक्षय उम्र 10 वर्ष सच्चया उम्र 7 वर्ष पुत्र पुत्री घसीटे सरोज घर में रहती है, दिनांक 10 जून की सुबह खाना बनाते समय छप्पर में आग लग गयी देखते देखते आग ने पूरे घर को आग अपनी चपेट में ले लिया, परिवार को लोगों ने किसी तरह से बाहर भाग कर जान बचाई इस अग्निकांड में घर मे रक्खा 3 बोरी गेहूं, एक बोरी चावल, खाना बनाने की सामग्री, कपड़े, चारपाई, बर्तन, बिस्तर, नगद रुपए आदि समान जलकर खाक हो गए हैं ।ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है अभी तक समाज के ठेकेदारों ने और अधिकारियों ने मदद को हाथ नहीं बढ़ाया है उनके परिवार के पास जीवन में कोई सहारा नहीं बचा है आरोप है कि सूचना के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी और नेता मौके पर नहीं पहुंचे है ।
शनिवार, 10 जून 2023
Home
/
जनपद
/
कौशांबी / गरीब के घर मे लगी अचानक आग, परिजनों ने बाहर भागकर बचाई जान, ग्रहस्थी जलाकर स्वाहा.
कौशांबी / गरीब के घर मे लगी अचानक आग, परिजनों ने बाहर भागकर बचाई जान, ग्रहस्थी जलाकर स्वाहा.

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments