कौशाम्बी : जनपद में विकासखंड सरसावा कार्यालय को ब्लाक के अधिकारियों ने ही शराब खाना बना दिया गया है कार्यालय परिसर में एक ग्राम विकास अधिकारी और एक ग्राम पंचायत अधिकारी शराब पीते हुए एक वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, बताया जा रहा है कि ब्लाक परिसर में आयोजित इस शराब पार्टी में कई अन्य लोग भी शामिल थे, मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है खंड विकास अधिकारी कार्यालय सरसावां में शराब पीने वाले दोनों अधिकारियों पर खंड विकास अधिकारी सरसावां ने अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की है, शराब पीने वालों में नवीन सिंह और आदित्य सिंह शामिल हैं हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है, इलाके के लोगों ने शराब पीने के मामले में जिला अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए ब्लाक कार्यालय को शराब घर बनाने वाले दोनों अधिकारियों पर कार्यवाही कराने की बाबत मांग की है ।
शनिवार, 10 जून 2023
वायरल : कौशांबी //विकास खंड कार्यालय सरसवां में चली शराब पार्टी, ब्लॉक बना शराबखाना..

About दैनिक जनजागरण न्यूज
दैनिक जनजागरण यह एक ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल है, दैनिक जनजागरण पोर्टल के माध्यम से आप सभी प्रकार की खबरें अपने फ़ोन स्क्रीन पर आसानी से पढ़ सकते हैं, लाइव ब्रेकिंग न्यूज़, नेशनल, इन्टरनेशनल न्यूज़, स्पोर्ट्स , क्राइम, पॉलिटिक्स इत्यादि खबरें रोजाना प्राप्त करें..जुडे रहें दैनिक जनजागरण के साथ अपडेटेड रहे सभी प्रकार के ख़बरों से।
जनपद
Tags:
जनपद
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments