कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र में पत्नी बच्चो के साथ अपनी ससुराल जा रहे युवक के अचानक पुल से यमुना में छलांग लगा देने से हड़कंप मच गया युवक के छलांग लगाने की सूचना पर लोगो की भीड़ लग गई,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से युवक की तलाश शुरू कर दी,लेकिन युवक नही मिल सका।
घटनाक्रम के मुताबिक अरवीर उम्र 30 वर्ष पुत्र सत्य निवासी बिलबिलान तहसील गोहाना जिला सोनीपत राज्य हरियाणा अपनी पत्नी रानी निवासी रुपावली राजापुर थाना राजापुर जनपद चित्रकूट और मासूम बच्ची तमन्ना उम्र करीब 8 वर्ष के साथ अपने ससुराल राजापुर जा रहा था, महेवा घाट थाना क्षेत्र में अचानक वह यमुना पुल से कूद गया,जिसकी पुलिस गोताखोरों की सहायता से तलाश कर रही है,लेकिन वह गहरे पानी में जाने से मिल नही सका।युवक के नदी में डूब जाने से पत्नी और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है महेवाघाट थाना पुलिस ने इसकी सूचना राजापुर थाना और उसके परिजनों को दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Post Comments