Breaking

गुरुवार, 29 जून 2023

प्रयागराज / तिलक लगाकर मंडी पहुंचा बकरा बेचने के लिए, बना आकर्षण

तिलक लगाए मंडी पहुंचा बकरा बेचने के लिए बना आकर्षण

प्रयागराज बहादुरगंज की बकरा मंडी में बकरा बेचने पहुंचा अरमन सोनकर तो लोग देखते रहे. तिलक लगाए हिंदू भाई मंडी पहुंचने पर खरीदा दारो के लिए आकर्षण बने अरमन सोनकर ने कहा बकरा पालना और बेचना मेरा काम है मेरा कर्म है काफी सालों से खरीदने - बेचने आते हैं. मंडी में दूर-दराज के गांव से हिंदू किसान अपना जानवर लेकर आते है और मुस्लिम खरीदार के हाथों बेचते हैं. खरीदारों का कहना है किसान बकरा मंडी में सस्ता जानवर बेचते हैं इसी वजह से हम बहादुरगंज की बकरा मंडी में बकरा खरीदने आते हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Comments